Search

राहतः 3 राज्यों में पिछले 24 घंटे में कोरोना से नहीं हुई किसी की मौत

Lagatar Desk: देश के तीन राज्यों में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से किसी की भी मौत की सूचना नहीं आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक राष्ट्रीय मृत्युदर में भी कमी आई है. बात करें कोरोना से जिन राज्यों में एक भी मौत नहीं हुई है उनमें अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम और लक्षद्वीप शामिल हैं.

देश में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप चरम पर है. पिछले 24 घंटे में 4,03,738 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें 10 राज्यों में सर्वाधिक मामले 71.75% दर्ज किए गए हैं उनमें महाराष्ट्र में सर्वाधिक 56,578 नए केस सामने आए हैं, तो वहीं कर्नाटक में 47,563 और केरल में 41, 971 नए मामले सामने आए हैं.

देश में कुल मरीजों की संख्या 37,36,648 पहुंच गई है. यह कुल मामलों का 16.76 फीसदी है. 24 घंटे की अवधि में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 13,202 की कमी आई है. वहीं कोरोना मरीजों की मृत्यु में भी कमी दर्ज की गई है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp