Search

सरायकेला में 18 से 45 साल की उम्र वालों के वैक्सिनेशन के लिए सरकार से नहीं मिला कोई निर्देश : डीसी

Seraikela :  जिले">https://seraikela.nic.in/">जिले

के गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय में उपायुक्त अरवा राजकमल ने अधिकारियों के साथ बैठक की. डीसी ने ऑक्सीजन सिलेंडर, बेड की उपलब्धता की जानकारी ली. साथ ही जिले में चल रहे वैक्सीनेशन कैंप की स्थिति का जायजा लिया. डीसी ने बताया कि एक मई से शुरू होने वाले वैक्सिनेशन के लिए राज्य सरकार से अभी तक कोई दिशा-निर्देश नहीं मिला है. सरकार के दिशा-निर्देश के बाद ही आगे की तैयारी की जायेगी.

राज्य को वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से अभी तक नहीं मिली है वैक्सीन

राज्य में एक मई से 18 से 45 साल के लोगों का वैक्सिनेशन शुरू होने वाला है. लेकिन राज्य सरकार को वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से अभी तक वैक्सीन प्राप्त ही नहीं हुई है. वैक्सीन कब लगेगी इसकी कोई जानकारी जिला प्रशासन के पास नहीं है.

जीवन रक्षक दवाई की कालाबाजारी करने पर होगी कार्रवाई

डीसी ने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर और पीपीई किट समेत जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी पर रोक लगाई जायेगी. सभी अधिकारियों को डीसी ने निर्देश दिया है. डीसी ने कहा कि यदि कालाबाजारी की सूचना मिलती है तो दुकानों पर छापेमारी की जायेगी. इसमें शामिल दुकानदार या व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

जिले में 191 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की व्यवस्था

डीसी ने बताया कि जिले में अभी 191 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड है. सरकारी अस्पतालों में 133 और निजी अस्पतालों 58 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की व्यवस्था है. इसमें से लगभग 100 बेड में मरीज एडमिट हैं. वहीं जिले में 91 बेड अभी भी उपलब्ध हैं. डीसी ने बताया कि सरकारी अस्पताल के बेड को ऑक्सीजन पाइप लाइन से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

45 से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन प्रर्याप्त

अरवा राजकमल ने कहा कि 45 से अधिक उम्र के  लोगों का वैक्सिनेशन जारी है. इसके लिए प्रर्याप्त वैक्सीन है. उपायुक्त ने बताया कि आदित्यपुर-गम्हरिया में 18 कैंप में वैक्सिनेशन हो रहा है. डीसी ने बताया कि जिले के कुछ कैंप में लोगों की उपस्थिति काफी कम है. इसको देखते हुए 15 कैंप पर ही वैक्सिनेशन का काम करने का निर्देश दिया गया है.

डीसी ने लोगों से वैक्सीन लेने की अपील की

अरवा राजकमल ने विभागीय अधिकारी/कर्मचारी, कंपनी कर्मी और विभिन्न संस्थाओं का आभार प्रकट किया. जो कोरोना महामारी के नियंत्रण के लिए काम कर रहे हैं. अरवा राजकमल ने लोगों से वैक्सीन लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि वैक्सीन काफी कारगर है. इससे शरीर में इम्यूनिटी बुस्ट अप होता है. इसे अमेरिकन विशेषज्ञ ने भी माना है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp