ये थाना क्षेत्र संवेदनशील
संवेदनशील थाना क्षेत्रों में धनबाद, बैंक मोड, सरायढेला, भूली, धनसार, केंदुआडीह, लोयाबाद, जोगता, पटकी, झरिया, जोरापोखर, तीसरा, सिंदरी, सुदामडीह, पथरडीह, बलियापुर, निरसा, चिरकुंडा, पंचेत, मैथन, कालूबथान, गोविंदपुर, बरवाअड़ा, टुंडी, बाघमारा, महुदा, तोपचाची, हरिहरपुर, कतरास, राजगंज, तेतुलमारी, बरोरा, मधुबन, शामिल हैं. हाल की घटनाओं को देखते हुए झरिया, धनबाद, तोपचांची, चिरकुंडा, कतरास, निरसा, गोविंदपुर और टुंडी थाना क्षेत्र में डीएसपी रैंक के पदाधिकारी तैनात किए गए हैं.पुराना बाजार में कई अखाड़ों का मिलन
धनबाद शहर के पुराना बाजार में कई अखाड़ों के जुलूस का मिलन होगा. इसे देखते हुए पुराना बाजार के किसी भी रूट पर वाहन नहीं चलेंगे. वहीं, बिरसा चौक से जेपी चौक तक भी वाहनों पर रोक रहेगी. बस के लिए करकेंद से मेमको मोड़ तक रूट निर्धारण है. इसके अलावा झरिया बाजार, कतरास बाजार से भी वाहन नहीं चलेंगे.जिले में कुल 309 अखाड़े
धनबाद जिले में कुल 309 अखाड़ा समितियां हैं. इनमें 232 लाइसेंसी, जबकि 77 गैर लाइसेंसी अखाड़े शामिल हैं. पुलिस प्रशासन सभी अखाड़ों को संयम के साथ जुलूस निकालने की चेतावनी दी गई है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=286348&action=edit">यहभी पढ़ें : धनबाद : झरिया में ड्रोन कैमरे के साथ फ्लैग मार्च, डीसी, एसएसपी हुए शामिल [wpse_comments_template]

Leave a Comment