Search

धनबाद शहर में 10 अप्रैल को दोपहर 3 से रात 11 बजे तक वाहनों की नो इंट्री, पुलिस अलर्ट

Dhanbad : रामनवमी का त्‍योहार रविवार, 10 अप्रैल को मनाया जाएगा. धनबाद शहर समेत पूरे जिले में राम जन्‍मोत्‍सव की धूम है. कोरोना के कारण 2 साल बाद रामनवमी जुलूस निकालने की अनुमति मिलने से लोगों में उत्‍साह है. प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम कर रखे हैं. संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है. डीएसपी पुलिस मुख्यालय -1 अमर पाण्डेय ने बताया कि 500 अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है. एक अतिरिक्त आईपीएस अधिकारी डिप्यूटी कमांडेंट अश्विनी सिन्हा भी व्‍यवस्‍था पर नजर रखेंगे. 24 घंटे तक पुलिस अलर्ट पर रहेगी. जुलूस का रूट तय कर लिया गया है. डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. जिले के 33 थाना क्षेत्रों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है. वहां सीनियर पुलिस अधिकारी के साथ मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्‍त‍ि की गई है. अप्रिय घटना से निपटने के लिए क्‍वीक एक्शन फोर्स और आंसू गैस फोर्स को तैयार रहने को कहा गया है. शहर में दोपहर 3 बजे से रात 11 बजे तक वाहनों की नो इंट्री रहेगी.

ये थाना क्षेत्र संवेदनशील

संवेदनशील थाना क्षेत्रों में धनबाद, बैंक मोड, सरायढेला, भूली, धनसार, केंदुआडीह, लोयाबाद, जोगता, पटकी, झरिया, जोरापोखर, तीसरा, सिंदरी, सुदामडीह, पथरडीह, बलियापुर, निरसा, चिरकुंडा, पंचेत, मैथन, कालूबथान, गोविंदपुर, बरवाअड़ा, टुंडी, बाघमारा, महुदा, तोपचाची, हरिहरपुर, कतरास, राजगंज, तेतुलमारी, बरोरा, मधुबन, शामिल हैं. हाल की घटनाओं को देखते हुए झरिया, धनबाद, तोपचांची, चिरकुंडा, कतरास, निरसा, गोविंदपुर और टुंडी थाना क्षेत्र में डीएसपी रैंक के पदाधिकारी तैनात किए गए हैं.

पुराना बाजार में कई अखाड़ों का मिलन

धनबाद शहर के पुराना बाजार में कई अखाड़ों के जुलूस का मिलन होगा. इसे देखते हुए पुराना बाजार के किसी भी रूट पर वाहन नहीं चलेंगे. वहीं, बिरसा चौक से जेपी चौक तक भी वाहनों पर रोक रहेगी. बस के लिए करकेंद से मेमको मोड़ तक रूट निर्धारण है. इसके अलावा झरिया बाजार, कतरास बाजार से भी वाहन नहीं चलेंगे.

जिले में कुल 309 अखाड़े

धनबाद जिले में कुल 309 अखाड़ा समितियां हैं. इनमें 232 लाइसेंसी, जबकि 77 गैर लाइसेंसी अखाड़े शामिल हैं. पुलिस प्रशासन सभी अखाड़ों को संयम के साथ जुलूस निकालने की चेतावनी दी गई है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=286348&action=edit">यह

भी पढ़ें : धनबाद : झरिया में ड्रोन कैमरे के साथ फ्लैग मार्च, डीसी, एसएसपी हुए शामिल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp