- अमन चंद्र ने लिया है शहर के 9 पार्किंग स्थलों से शुल्क वसूलने का काम.
- भैरव सिंह और गणेश सिंह ने 25 मई को अमन चंद्र के साथ की थी मारपीट.
- जिस युवती ने पेट्रोल फेंकने का आरोप लगा है, उसकी शादी गणेश सिंह से होने वाली है.
- अमन चंद्र ने बताया कि अमन श्रीवास्तव गिरोह से कोई संबंध नहीं, उसे फंसाया जा रहा है.
- अमन श्रीवास्तव गिरोह से जुड़े शख्स ने कहा- पार्किंग विवाद से कोई लेना देना नहीं.
Ranchi : कांके थाना क्षेत्र में एक युवती के शरीर पर पेट्रोल फेंकने की घटना में नया मोड़ आ गया है. इस मामले में जिस अमन चंद्र नामक युवक को नाम घसीटा जा रहा है, उसका कहना है कि वह ना तो युवती को जानता है, ना ही पेट्रोल फेंकने वाली घटना में उसका कोई हाथ है और ना ही अमन श्रीवास्तव गिरोह से उसका कोई संबंध है.
अमन चंद्र ने आरोप लगाया है कि जिस गणेश सिंह की युवती से शादी होने वाली है, वह उसे इस कथित पेट्रोल फेंकने वाली घटना में फंसाने की कोशिश कर रहा है. साथ ही उसे लगातार धमकी दी जा रही है. परिवार के लोगों को परेशान करने और नुकसान पहुंचाने की धमकी दी जा रही है. इस बात की जानकारी पुलिस को भी दे दी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
अमन चंद्र ने बताया कि उसने शहर के 9 पार्किंग स्थलों पर शुल्क वसूली का काम लिया है. पहले यह काम भैरव सिंह करता था. 25 मई को जब वह अपने लोगों के साथ सुजाता चौक स्थित स्मार्ट बाजार के बाहर पार्किंग शुल्क वसूलने गया तो वहां पहले से भैरव सिंह के लोग शुल्क वसूलते मिले. जब उन्होंने मना किया, तो भैरव सिंह के लोग झगड़ने लगे. मामले की जानकारी चुटिया पुलिस को दी गई, जिसके बाद चुटिया पुलिस भैरव के लोगों को पकड़ कर ले गए.
अमन चंद्र के मुताबिक 25 मई की शाम में वह अपने लोगों के साथ पार्किंग वसूल रहे थे, तभी भैरव सिंह, गणेश सिंह समेत कुछ लोग वहां पहुंचे और मारपीट करनी शुरु कर दी. मारपीट की इस घटना में अमन चंद्र और राजू सिंह को गंभीर चोटे आयी. इसे लेकर चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया. इसी मामले में पिछले दिनों पुलिस ने भैरव सिंह को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. इसके बाद से ही उन्हें लगातार धमकियां मिल रही थी. जिनमें यह कहा जा रहा था कि चुटिया थाना में दर्ज प्राथमिकी मामले में समझैता कर लोग, नहीं तो आपराधिक मामले में फंसा करके जेल भेजवा देंगे.
अमन चंद्र के मुताबिक उसे अब भी धमकी दी जा रही कि अब देख लोग अंजाम कितना बुरा है. अमन चंद्र ने बताया कि गणेश सिंह चुटिया थाना में दर्ज प्राथमिकी में अभियुक्त है, लेकिन उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. अमन चंद्र को आशंका है कि गिरफ्तारी से बचने के लिए गणेश सिंह उसे फंसा रहा है.
इस बीच अमन श्रीवास्तव सिंडिकेट से जुड़े एक शख्स ने बताया कि पार्किंग विवाद या पेट्रोल फेंकने जैसी घटनाओं से सिंडिकेट का कोई लेना देना नहीं है. बेवजह नाम उछाला जा रहा है. यह गलत है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment