Ranchi : राजधानी में अब छेड़छाड़ करने वालों की खैर नहीं है. ये हिदायत रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने मनचलों को दी है. साथ ही छिनतई और अन्य क्राइम करने वालों पर भी विशेष नजर पुलिस की रहेगी. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने डैम और दर्शनीय स्थलों पर पेट्रोलिंग के आदेश दिये है. गौरतलब है कि धुर्वा डैम, कांके डैम और रॉक गार्डन, पतरातु घाटी, ऑक्सीजन पार्क समेत कई दर्शनीय स्थलों को लेकर एसएसपी ने संबंधित थाना प्रभारी को नियमित पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बच्चों के परिजनों से अपील करते हुए कहा है कि अपने बच्चे को कहीं भी सुनसान इलाके में अकेले ना जाने दें.
रांची पुलिस वुमेन हेल्पलाइन नंबर किया जारी
एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने महिलाओं की प्रताड़ना और उनके खिलाफ होनेवाले अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए दो व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं. इन दोनों नंबरों पर कोई भी महिला या लड़की व्हाट्सएप कॉल या मैसेज के जरिए अपनी समस्या बता सकती है.
रांची पुलिस की ओर से जारी किये गये दो हेल्पलाइन नंबर हैं – 8987790699 और 9905936490. एसएसपी ने बताया कि इन नंबरों पर छेड़छाड़, दुष्कर्म सहित अन्य घटनाओं के बारे में शिकायत की जा सकती है. महिला हेल्पलाइन नंबर की इंचार्ज महिला पुलिस इंस्पेक्टर को बनाया गया है. रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा कि महिलाएं अपनी समस्या निडर होकर रांची पुलिस से साझा करें.
यहां बता दें कि झारखंड के डीजीपी एमवी राव के निर्देश पर राज्य के सभी जिलों में महिला हेल्पलाइन के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी किये जा रहे हैं.
रांची में पुलिस चला रही है अभियान
रांची में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर रांची पुलिस के की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. हाल के दिनों में रांची पुलिस ने कई हत्याकांड का खुलासा किया.
इसके अलावा रांची में चलने वाले अवैध कारोबार के खिलाफ ही रांची पुलिस के द्वारा कार्यवाई भी की गयी है. मटका और जुआ के अड्डों पर छापेमारी कर रांची पुलिस ने संकेत दिये हैं कि आने वाले दिनों में ऐसे आपराधिक तत्वों और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. जिससे जिले में आपराधिक मामलों में कमी आयेगी.