Search

हेमंत सरकार में कोई शहीद स्थल नहीं रहेगा उपेक्षित : झामुमो

स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद टिकैत उमरांव सिंह एवं वीर शहीद शेख भिखारी को झामुमो नेता विनोद कुमार पांडेय, फागू बेसरा सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
Ranchi: 1857 की क्रांति में अहम भूमिका निभाने वाली झारखंड के वीर अमर शहीद टिकैत उमरांव सिंह और वीर शहीद शेख भिखारी की 164वीं शहादत दिवस पर झामुमो नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता एवं राज्य समन्वय समिति के सदस्य विनोद कुमार पांडेय,राज्य समन्वय समिति के सदस्य फागु बेसरा सहित सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता चुटुपालु स्थित शहीद स्थल पहुंचे और वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. यह कार्यक्रम झारखंड मुक्ति मोर्चा रांची जिला समिति के द्वारा किया गया.

शहीदों के परिजनों की सुधि लेने वाली है हेमंत सरकार – विनोद कुमार पांडेय

विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि झारखंड के तमाम शहीदों को हेमंत सोरेन की सरकार में ही सम्मान मिल रहा है. शहीदों के परिजनों की सुधि लेने वाला अगर कोई है, तो वह हेमंत सोरेन की सरकार है. शहीद स्थल का सौंदर्यीकरण के लिए फंड बहुत पहले ही दिया जा चुका है. झारखंड में तमाम शहीद स्थलों पर सरकार संज्ञान ले रही है, कोई भी शहीद एवं शहीद स्थल उपेक्षित नहीं रहेगा. इसे पढ़ें-झारखंड">https://lagatar.in/state-executive-meeting-of-jharkhand-administrative-service-association-concluded-26-resolutions-passed/">झारखंड

प्रशासनिक सेवा संघ की राज्य कार्यकारिणी की बैठक संपन्न, 26 प्रस्ताव पारित

हम सभी को इनके बालिदान को याद करने की जरूरत - बेसरा

फागु बेसरा ने कहा, शेख भिखारी एवं टिकैट उमराव सिंह ने अंग्रेजों से लोहा लिया था, और रांची जिले के चुटूपल्ली घाटी में हंसते-हंसते बरगद के पेड़ पर फांसी पर चढ़ा दिये गये थे. दोनों ने अपने बलिदान से समाज एवं देश को हिन्दू-मुस्लिम एकता का परिचय दिया. आज हम सभी को उनके बालिदान को याद करने की जरूरत है. उन्होंने कहा, झारखंड वीरों की माटी है. इससे पहले झामुमो के सभी कार्यकर्ता मोरहाबादी स्थित गुरूजी के आवास के पास जमा हुए. फिर जिलाध्यक्ष मुशताक आलम के नेतृत्व में जुलूस के साथ चुटुपालु स्थित शहीद स्थल पर पहुंचे. यहां पर सभी ने दोनों वीरों को श्रद्धांजलि दी. इसे भी पढ़ें-शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-08-jan-2023-jhar-news-updates/">शाम

की न्यूज डायरी।।08 JAN।।कक्षा 5 तक के बच्चों की बढ़ी छुट्टियां।।मंगलवार तक न्यायिक कार्य से दूर रहेंगे वकील।।प्रदेश अध्यक्ष का विरोध पड़ा महंगा,5 कांग्रेसी होंगे आउट।।देश में फैलाया जा रहा डर- राहुल।।समेत कई खबरें और वीडियो।।
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp