Lagatar Desk : हमारे ओलंपिक स्क्वायड को चीन की कंपनी स्पांसर करेगी. क्या कोई भारतीय कंपनी यह काम नहीं कर सकती है? जब सरकार, 15 जून को शहीद हुए, कर्नल संतोष बाबू सहित 20 जवानों की शहादत को भुला कर 19 जून को, महज चार दिन में ही चीनी घुसपैठ को नकार देती है तो, सरकार की मजबूती का खोखलापन सामने आ जाता है.
पिछले साल चीन को लाल-लाल आंखें दिखाते हुए मोदी सरकार ने चीनी कंपनियों के कई एप्प को बंद कर दिया था. कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में देश के खेल मंत्री किरन रिजिजू ने देश की ओलंपिक स्क्वायड को पेश किया. लोग यह देखकर चौंक गये कि बैकग्राउंड के बैनर में स्क्वायड के स्पांसर्स में “ली निंग” नाम की चीनी कंपनी प्रमुखता से मौजूद थी.
इसे भी पढ़ें – नहीं रहा बिरसा जैविक उद्यान का बाघ शिवा, पिछले 4 दिन से था बीमार
20 भारतीय जवान हुए थे शहीद
भारत और चीन के संबंध 1962 के युद्ध के बाद सबसे बुरे दौर में हैं. पिछले साल हमारे 20 से ज्यादा जवान सीमा पर चीनियों से झड़प में शहीद हुए थे. इसके पहले आईपीएल में बीसीसीआई ने चीनी कंपनी ओप्पो से स्पांसऱशिप ली थी. जिसके सचिव अमित शाह के पुत्र जय शाह हैं. लेकिन मोदी के पक्षधर आज भी झालर के ठेले को पलट कर चीन को डरा और पराजित कर रही है.
इसे भी पढ़ें – केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, संसद को SC के आदेशों को उलटने का अधिकार