Ranchi: विधानसभा के विशेष सत्र के अंतिम दिन राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव के पक्ष में बोलते हुए झामुमो विधायक हेमलाल मुर्मू ने कहा कि राज्यपाल का अभिभाषण सभी विभागों के सर्वांगीण विकास का दर्पण है. शिक्षक नियुक्ति के साथ स्थानीय भाषा को बढ़ावा देने की बात कही गई है. विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनको नजर नहीं वे नजरों की बात करते हैं. ये लोग अभिनय में भी कम नहीं है. इन लोगों ने गायब स्थान को रणक्षेत्र बनाया. वहां बड़े-बड़े नेता आए. आदिवासी और अल्पसंख्यक के बीच लड़ाई कराने गए. दावा ठोंका 65 पार, पर यहां की जनता को समझ नहीं पाए. खजूर में भी नहीं बबूल पर लटक गए और 21 पर आ गए. अब जनता इनको सत्ता पक्ष की ओर बैठने का मौका नहीं देगी. चुनाव के बीच गोगो दीदी योजना लेकर आए. ठगने के लिए फॉर्म भी भरवाया. पूरी पोटली बांधकर गुवाहाटी चला गया.
इसे भी पढ़ें –धनबाद में अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ डीजीपी की स्पेशल टीम ने की छापेमारी
जनता की नजर में रिडेक्शन माल हो गया
हेमलाल मुर्मू ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कि ये लोग जनता की नजर में रिडेक्शन माल हो गये. कमल फूल मुरझा गया और पंखुड़ी उड़ गई. चंपाई सोरेन को कौन सा भूत लगा, जो उधर भाग गए. हमको अनुभव है कि उधर क्या है. भाजपा आदिवासियों को समझ नहीं पाती है. आदिवासियों ने इन्हें नकार दिया है. यही गठबंधन की सरकार राज्य को आगे बढ़ा सकती है. आने वाले चुनाव में इन लोगों का नामोनिशान मिट जाएगा. बाबूलाल और चंपाई सोरेन को कहा कि आप अपने गाल बजाना बंद कीजिए. ये सरकार राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए काम करेगी.
इसे भी पढ़ें –17 साल पहले बच्ची को खूंटी से ले गयी थी महिला तस्कर, सीआईडी से शिकायत
Leave a Reply