Search

डेली मार्केट थाने के बाहर 'नो पार्किंग' का बोर्ड, फिर भी लोग लगा रहे हैं गाड़ियां

Ranchi :   शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पहले से ही बदहाल है. ऐसे में जब खुद थाने के सामने ही नियमों की अनदेखी होने लगे, तो सवाल उठना लाजिमी है. दरअसल डेली मार्केट थाना के ठीक बाहर "वाहन पड़ाव वर्जित" का बोर्ड लगा है. इसके  बावजूद लोग यहां अवैध रूप से वाहन पार्क कर रहे हैं. इसकी वजह से सड़क पर रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती है. जाम लगने से राहगीरों के साथ-साथ वाहन चालकों को भी खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. 

Uploaded Image

ठेला लगाकर फल-सब्जी की भी होती है बिक्री

सिर्फ गाड़ियां ही नहीं, सड़क किनारे ठेले लगाकर फल-सब्जी और अन्य सामान की बिक्री भी खुलेआम की जा रही है. वहीं, रिक्शा और ऑटो जैसे छोटे वाहन भी रास्ते में खड़े होकर पैसेंजर खोजते हैं, जिसकी वजह से ट्रैफिक व्यवस्था तो बाधित हो रही है, साथ ही थाने के सामने का इलाका एक अस्थायी ‘बाजार’ में तब्दील होता जा रहा है. 

पीक टाइम में स्थिति और भी बदतर

स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां ट्रैफिक पुलिस तो है, लेकिन सिर्फ नाम मात्र के लिए. न तो गलत पार्किंग करने वालों पर कार्रवाई होती है, न ही अतिक्रमण करने वालों को हटाया जाता है. पीक टाइम तो स्थिति और भी बदतर हो जाती है, जब स्कूल, ऑफिस या बाजार जाने वाले लोगों की भीड़ होती है. 

पैदल चलने वालों को भी दिक्कत

अवैध पार्किंग और सड़क किनारे दुकान लगे रहने के कारण पैदल चलने वालों के लिए भी दिक्कत होती है. कई बार पैदल यात्रियों को मुख्य सड़क से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है. 

स्थानीय प्रशासन से की गई कार्रवाई की मांग

स्थानीय नागरिकों और दुकानदारों ने प्रशासन से मांग की है कि इस इलाके में नियमित रूप से ट्रैफिक चेकिंग की जाए, अवैध पार्किंग पर जुर्माना लगाया जाए और अतिक्रमण हटाया जाए. साथ ही, थाना परिसर के पास यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp