मजिस्ट्रेट की मंजूरी बिना ही किया कब्जा
नियमानुसार आदिवासी या जनरल जमीन पर जिस किसी का भी कब्जा हो, उसे उस जगह से खाली कराने के लिए मजिस्ट्रेट की मंजूरी जरूरी है. फिर भी दलालों ने जमीन पर डोजरिंग करने के लिए गुलाबी गैंग महिलाओं का सहारा लिया. घर पर जबरन कब्जा करते देख मुंडा कि पत्नी ने एसडीओ कोर्ट में धारा 144 लगाने की गुहार लगाई.बिना किसी परमिशन के सिमरन देवी का घर तोड़े जाने पर कांड संख्या 311/23 के तहत शमशाद अंसारी, बबलू मुंडा तथा शाकिर अंसारी पर मामला दर्ज किया गया है. उन पर धारा 379, 354, 341, 427, 428, 448/ 34 लगाई गई है.
बीआईटी ओपी प्रभारी , सुमित कुमार सिंह
पीड़िता और उसके परिजनों ने बताया साजिश
alt="सिमरन देवी" width="418" height="400" /> सिमरन देवी : मोहम्मद सलीम के वंशजों को कई बार इस संदर्भ में कोर्ट चलने को कहते रहे. लेकिन वे लोग कोर्ट नहीं गए और अंदर ही अंदर सारा दस्तावेज तैयार कर लिया. अब अचानक कब्जा जमाने आ गया.
[caption id="attachment_688725" align="aligncenter" width="418"]ऊषा देवी : दलालों ने गुलाबी गैंग की 300 से अधिक महिलाओं को बुला कर यह काम किया है. मेरा घर को तोड़ दिया. पिछले कई दिनों से मैं इस बारिश में अपने तीन बच्चों के साथ बिना छत के रहने को मजबूर हूं.https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/usha.jpg"
alt="ऊषा देवी" width="418" height="400" /> ऊषा देवी[/caption]
[caption id="attachment_688723" align="aligncenter" width="418"]गुड़िया देवी : हम आदिवासी लोग अपने ही राज्य में बेघर हो रहे हैं. कहने को है कि यह आदिवासी राज्य है. न ही मुख्यमंत्री को हम आदिवासियों से कोई मतलब है और न ही किसी राजनीतिक पार्टी को. सबको सिर्फ वोट चाहिए हमसे. [wpse_comments_template]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/guriya.jpg"
alt="गुड़िया देवी" width="418" height="400" /> गुड़िया देवी[/caption]
Leave a Comment