New Delhi : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर करारा हमला करते हुए कहा कि जो अपने आप को देशभक्त कहते हैं वो 90 प्रतिशत लोगों के लिए न्याय सुनिश्चित करने वाली जाति आधारित जनगणना के एक्सरे के विरोध में खड़े हो गये हैं, लेकिन वे जाति आधारित जनगणना को रोक नहीं सकते. उन्होंने यह भी कहा कि देश की 90 प्रतिशत आबादी के लिए न्याय उनकी जिंदगी का मिशन बन गया है. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
हिंदुस्तान की मीडिया और बड़ी कंपनियों के मालिकों या न्यूज एंकरों की लिस्ट में आपको SC-ST, OBC वर्ग का कोई नहीं मिलेगा।
यानी 90% लोगों के हाथ में ‘माइक’ है ही नहीं, ऐसे में आप जो भी बोलेंगे उसे ‘नॉन सीरियस’ कहा जाएगा।
इसलिए मेरा कहना है- जिन 90% लोगों के पैसे से देश चल रहा है,… pic.twitter.com/O7C7fAejAF
— Congress (@INCIndia) April 24, 2024
नरेंद्र मोदी 10 साल से कह रहे थे कि वे OBC हैं।
लेकिन, जैसे ही मैंने जातिगत जनगणना की बात की, वे कहते हैं- हिंदुस्तान में सिर्फ 2 ही जाति हैं, अमीर और गरीब।
नरेंद्र मोदी जी, अगर आप गरीबों की लिस्ट देखेंगे तो उसमें आपको SC, ST, OBC वर्ग के लोग मिल जाएंगे,
लेकिन, अमीरों के… pic.twitter.com/K5xh05p39q
— Congress (@INCIndia) April 24, 2024
हिंदुस्तान में आज 90 प्रतिशत लोगों के साथ भयंकर अन्याय हो रहा है
राहुल गांधी ने आज बुधवार को सामाजिक न्याय सम्मेलन में दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी उनकी पार्टी के क्रांतिकारी घोषणापत्र से घबरा गये हैं. राहुल ने कहा कि मैं सिर्फ यह कह रहा हूं कि हिंदुस्तान में आज 90 प्रतिशत लोगों के साथ भयंकर अन्याय हो रहा है. मैंने ऐसा नहीं कहा कि हम कोई कार्रवाई करेंगे, हमने सिर्फ यह कहा कि यह पता लगायेंगे कि कितना अन्याय हो रहा है. राम मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा और संसद भवन के उद्घाटन समारोह में एक भी दलित या आदिवासी नहीं दिखाई दिये. 90 फीसदी आबादी इस बात को समझती है: कांग्रेस नेता ने कहा, अगर किसी को चोट लगी है और मैं कहूं कि आप एक्सरे करा लीजिए, तो इससे किसी को एतराज तो नहीं होना चाहिए.
भाजपा के लोग अपने आप को देशभक्त कहते हैं, जातिगत जनगणना से डरते हैं
मीडिया को देखिए, नरेंद्र मोदी को देखिए, जब मैंने सिर्फ यह कहा कि पता करते हैं कितना अन्याय है तो यह सारे के सारे खड़े हो गये और कहने लगे कि देश को तोड़ने और बांटने की कोशिश हो रही है.एक्सरे से क्या बंटेगा? इससे तो 90 प्रतिशत लोगों को पता चलेगा कि उनकी भागीदारी कितनी है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जाति आधारित जनगणना को कोई शक्ति नहीं रोक सकती है क्योंकि हिंदुस्तान के 90 प्रतिशत लोगों को यह बात समझ में आ गयी है.
राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, सारे के सारे देशभक्तों को यह अच्छा लगना चाहिए…देशभक्त तो न्याय चाहता है, वह अन्याय तो नहीं चाहता है. कांग्रेस नेता ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के लोग अपने आप को देशभक्त कहते हैं लेकिन जातिगत जनगणना के एक्सरे से डरते हैं.
जनगणना का एक्सरे और न्याय राजनीतिक मुद्दा नहीं,जिंदगी का मिशन है
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर प्रहार करते हुए कहा, मोदी ने देश से 10 साल कहा कि वह ओबीसी हैं. जैसे ही मैंने जाति आधारित जनगणना और एक एक्सरे की बात की तो नरेन्द्र मोदी कहते हैं कि जाति ही नहीं होती है. अगर जाति नहीं है तो आप ओबीसी कैसे हैं? आपको उसी समय कहना चाहिए था कि मेरी कोई जाति नहीं है. उनका कहना था, अगर आप महाशक्ति बनना चाहते हैं, चीन से मुकाबला करना चाहते हैं तो 90 प्रतिशत लोगों की शक्ति का इस्तेमाल तो करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जाति आधारित जनगणना का एक्सरे और न्याय उनके लिए राजनीतिक मुद्दा नहीं है. राहुल गांधी ने कहा, यह मेरी जिंदगी का मिशन है.
राजनीति में समझौता किया जा सकता है, लेकिन मिशन के साथ समझौता नहीं होता. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने अपने चुनिंदा उद्योगपति मित्रों के 16 लाख करोड़ रुपये माफ किये हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि उनकी पार्टी इस पैसे का एक हिस्सा 90 प्रतिशत आबादी को देना चाहती है.