Search

विरोध नहीः अब विजय-आभार दिवस मनाएंगे नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज के आंदोलनकारी

Ranchi: नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री सचिवालय द्वारा जारी बयान के बाद आंदोलनकारियों ने अपना कार्यक्रम का स्वरूप बदल दिया है. अब 22-23 मार्च को विरोध नहीं बल्कि विजय-आभार दिवस के रूप में मनाया जाएगा. बतातें चलें कि नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज प्रोजेक्ट को रद्द करने को लेकर नोटिफिकेशन जारी नहीं होने के विरोध में सभा करने की घोषणा की थी. केंद्रीय जनसंघर्ष गुमला- लातेहार के केंद्रीय सचिव जेरोम जेराल्ड कुजूर ने प्रेस बयान जारी करके कहा कि आगामी 22-23 मार्च को अब विरोध दिवस नहीं विजय और आभार दिवस मनाया जाएगा. इसे पढ़ें- आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-railway-sp-rishabh-jha-relieved-of-seraikela-sps-charge-now-chaibasa-sp-will-take-charge/">आदित्यपुर

: सरायकेला एसपी के प्रभार से मुक्त किए गए रेल एसपी ऋषभ झा, अब चाईबासा एसपी संभालेंगे कमान
उन्होंने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ ज्ञापांक 186 दिनांक 17.03.23 के द्वारा नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज जन संघर्ष समिति लातेहार गुमला को प्रेषित पत्र में यह कहा गया है कि अपर सचिव गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग झारखंड सरकार के पत्र संख्या 08 के द्वारा यह सूचित किया गया है कि वर्ष 1994 से अबतक तोपाभ्यास बंद रहने एवं लंबे अवधि से ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज को पुनः अधिसूचित करने के प्रस्ताव को राज्य सरकार द्वारा अस्वीकृत कर दिया गया है. राज्य सरकार के उक्त सूचना को जनसंघर्ष समिति को समय पर सूचित नहीं किये जाने के कारण विरोध एवं संकल्प दिवस के आयोजन के बारे में संशय की स्थिति उत्पन्न हुई थी. इसे भी पढ़ें- हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-drunk-driver-rams-auto-on-divider-four-injured-after-overturning/">हजारीबाग

: नशे में धुत्त चालक ने डिवाइडर पर चढ़ाया ऑटो, पलटने से चार घायल
चूंकि नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज को पुनः अधिसूचित करने के प्रस्ताव की कोई आधिकारिक निर्णय सरकार द्वारा नहीं लिया गया है. इसलिए जनसंघर्ष समिति ने 22 एंव 23 मार्च को टुटुआपानी मोड़ पर नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज के खिलाफ संकल्प दिवस का आयोजन किया था. अब जबकि राज्य सरकार द्वारा लिये गये निर्णय की सूचना उपायुक्त गुमला के माध्यम से केंद्रीय जनसंघर्ष समिति को उपलब्ध कराई जा चुकी है. वैसी परिस्थिति में जनसंघर्ष समिति द्वारा टुटुआपानी मोड़ पर आयोजित विरोध एवं संकल्प दिवस कार्यक्रम को अब विजय एवं आभार दिवस के रूप मनाने की इच्छा रखती है. [wpse_comments_template]      
Follow us on WhatsApp