Dhanbad : धैया खटाल निवासी रामअवधेश यादव ने कहा है कि उनका उमेश यादव से कोई संबंध नहीं है . यादव ने मंगलवार को संवाददाताओं से बातचीत में यह बात कही. बता दें कि धैया खटाल निवासी उमेश यादव को एनआईए और एटीएस ने माओवादियों को हथियार सप्लाई के मामले में दो जनवरी को गिरफ्तार किया है . 29 दिसंबर को एनआईए और एटीएस ने रामअवधेश यादव के आवास पर भी छापेमारी की थी. यादव ने कहा कि कई वर्ष पूर्व उन पर मामला दर्ज हुआ था. जिसमें वह बेकसूर साबित हुए. कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया है . उन्होंने कहा कि उमेश यादव उनका भतीजा है, परंतु वे लोग अलग-अलग हैं . कोई लेना-देना नहीं है . यह">https://lagatar.in/omicron-dhanbad-stopped-sending-samples/">यह
भी पढें : ओमिक्रोन : धनबाद ने भेजना बंद किया सैंपल [wpse_comments_template]
उमेश यादव से कोई संबंध नहीं : रामअवधेश

Leave a Comment