Search

संजय राउत को राहत नहीं, 5 सितंबर तक जेल में रहना होगा

Mumbai : शिवसेना सांसद संजय राउत को सोमवार को विशेष पीएमएलए अदालत से राहत नहीं मिली. कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 5 सितंबर तक बढ़ा दी है. मालूम हो कि पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में राउत को एक अगस्त को हिरासत में लिया गया था. प्रवर्तन निदेशालय ने राउत के घर पर नौ घंटे तक छापेमारी की और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारियों ने कहा कि छापेमारी के दौरान 11.5 लाख रुपये की नकदी जब्त की गई. इसे भी पढ़ें –शाहनवाज">https://lagatar.in/relief-to-shahnawaz-hussain-from-supreme-court-stay-on-order-of-fir-in-rape-case/">शाहनवाज

हुसैन को सुप्रीम कोर्ट से राहत, रेप केस में FIR के आदेश पर लगाई रोक

आर्थर रोड जेल में रखा गया है

संजय राउत को फिलहाल आर्थर रोड जेल में रखा गया है. यहीं पर एनसीपी के नेता नवाब मलिक और अनिल देशमुख भी बंद हैं. अदालत ने राउत को अनुमति दी है कि वे घर का खाना खा सकते हैं और दवाईयां भी ले सकते हैं. दरअसल, उन्होंने अदालत से कहा था कि वह दिल के मरीज हैं और उनके लिए बेड की व्यवस्था होनी चाहिए. इस पर कोर्ट ने कहा था कि सीएमओ की ओर से जांच के बाद ही यह आदेश दिया जा सकता है.

सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं

शिवसेना सांसद की बेल का ईडी ने विरोध किया है. अधिकारियों का कहना है कि अगर उन्हें बाहर निकलने का मौका मिला तो वह सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं. वह सबूतों को मिटा सकते हैं और फिर उनकी रिकवरी कर पाना आसान नहीं होगा. हालांकि, उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना और संजय राउत इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताते रहे हैं. इसे भी पढ़ें – वेलकम-हेराफेरी">https://lagatar.in/welcome-hera-pheri-producer-abdul-ghaffar-nadiadwala-passed-away-breathed-his-last-at-the-age-of-91/">वेलकम-हेराफेरी

फिल्म के प्रोड्यूसर अब्दुल गफ्फार नाडियाडवाला का निधन, 91 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp