Search

अपराधी सुजीत सिन्हा की पत्नी रिया को हाईकोर्ट से राहत नहीं

 Ranchi :  कुख्यात अपराधी  सुजीत सिन्हा की पत्नी रिया सिन्हा की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. आज मंगलवार को झारखंड हाईकोर्ट ने रिया सिन्हा को अग्रिम जमानत देने से इनकार करते हुए उसकी अग्रिम ज़मानत याचिका खारिज कर दी. रिया सिन्हा के विरुद्ध पिछले वर्ष एक बिल्डर से रंगदारी मांगने और रंगदारी के लिए बिल्डर के कर्मचारियों पर गोली चलवाने का आरोप है.

 

इस संबंध में रांची के ओरमांझी थाना में सुजीत सिन्हा समेत अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अग्रिम ज़मानत याचिका खारिज होने के बाद रिया सिन्हा पर गिरफ्तारी की तलवार लटकने लगी है. रिया सिन्हा की अग्रिम जमानत याचिका पर हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस आनंद सेन की कोर्ट में सुनवाई हुई. राज्य सरकार की ओर से विशेष लोक अभियोजक विनीत वशिष्ठ ने बहस करते हुए रिया सिन्हा की याचिका का पुरजोर विरोध किया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp