राहुल गांधी के बयान की ऑडियो एवं वीडियो रिकॉडिंग की गई
राहुल गांधी सीआरपीएफ जवानों की `जेड प्लस` श्रेणी की सुरक्षा के साथ सुबह करीब 11 बजकर 35 मिनट पर मध्य दिल्ली में एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित ईडी मुख्यालय पहुंचे. उनके साथ उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी थीं. अधिकारियों का कहना है कि तीन दिनों की पूछताछ के दौरान राहुल गांधी के बयान की ऑडियो एवं वीडियो रिकॉडिंग की गई. उनके बयानों को कागज पर टाइप किया जा रहा है और मिनट-मिनट के आधार पर उन्हें दिखाया जाता है और हस्ताक्षर करवाया जाता है तथा इसके बाद जांच अधिकारी को इसे सौंपा जाता है.कांग्रेस का दावा - इस मामले में कोई प्राथमिकी नहीं
कांग्रेस का दावा है कि इस मामले में कोई प्राथमिकी नहीं है और `अनूसूचित अपराध` नहीं है, जिसके आधार पर धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) का मामला दर्ज हो और राहुल गांधी एवं सोनिया गांधी को तलब किया जाए. अधिकारियों ने कहा कि ईडी की कार्यवाही प्राथमिकी के आधार पर की जाने वाली प्रक्रियाओं की तुलना में कहीं ज्यादा ठोस है, क्योंकि अदालत ने आयकर विभाग की ओर से दायर आरोप पत्र का संज्ञान लिया है और पक्रिया जारी रखी.कई सवाल राहुल गांधी के समक्ष रखे गए हैं
राहुल गांधी पिछले दिनों में ईडी ऑफिस में सवाल-जवाब के कई सत्र में 30 घंटे से अधिक समय तक रह चुके हैं. सूत्रों के अनुसार, `यंग इंडियन` की स्थापना, `नेशनल हेराल्ड` के संचालन और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) को कांग्रेस द्वारा दिए गए कर्ज तथा मीडिया संस्था के भीतर धन के ट्रांसफर से जुड़े सवाल राहुल गांधी के समक्ष रखे गए हैं. अधिकारियों ने कहा कि राहुल गांधी की भूमिका और उनका विस्तृत बयान महत्वपूर्ण है, क्योंकि वह `यंग इंडियन` में बड़े शेयरहोल्डर हैं तथा एजेएल और नेशनल हेराल्ड के मामलों में महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं.सोमवार और मंगलवार को भी हुई थी पूछताछ
इसी मामले में ईडी पहले कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं पवन कुमार बंसल और मल्लिकार्जुन खड़गे से पूछताछ कर चुकी है. ईडी ने राहुल गांधी से मंगलवार को 11 घंटे से अधिक और सोमवार को 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी. जांच एजेंसी ने राहुल गांधी से आज भी पेश होने के लिए कहा था. इसे भी पढ़ें – बीएयू">https://lagatar.in/workshop-in-bau-vice-chancellor-said-people-associated-with-veterinary-science-should-be-updated-with-technical-knowledge/">बीएयूमें कार्यशाला : कुलपित ने कहा- पशु चिकित्सा विज्ञान से जुड़े लोग तकनीकी ज्ञान से अपडेट रहें [wpse_comments_template]

Leave a Comment