Search

न आंधी, न थडरिंग : फिर भी लोकल फॉल्ट से बेदम बिजली व्यवस्था, 24 घंटे बाद बहाल हुई डोरंडा तुलसी चौक में बिजली

Ranchi : न आंधी चल रही है ना थंडिंग हो रही है और न ही मुसलाधार बारिश हो रही है. इसके बाद भी बिजली आपूर्ति व्यवस्था बेदम है. राजधानी में लोकल फॉल्ट ठीक करने में 24 घंटे का समय लग जा रहा है. गुरुवार की शाम को करीब 6 बजे डोरंडा तुलसी चौक के समीप एक पेड़ गिर गया था. जिसमें बिजली के खंभे और बिजली के तार टूट गए थे. जिसे ठीक करने में 24 घंटे बीत गए. कुछ क्षेत्र में तो बीते दिवस देर शाम तक बिजली आपूर्ति सामान्य हो गयी. मगर कई क्षेत्र में 24 घंटे बाद बिजली सामान्य हो पायी. इसके कारण डोरंडा तुलसी चौक, बेलदार मुहल्ला, युनूस चौक, डोरंडा बाजार, जैप-वन मार्केट में करीब 24 घंटे तक बिजली नहीं रही. शुक्रवार को शाम करीब 6:45 बजे बिजली सामान्य हो पायी.

दीपाटोली में छह घंटे नहीं रही बिजली

दीपाटोली इलाके में शुक्रवार को सुबह 11:45 बजे बिजली गयी, जो शाम को 6:15 बजे आयी. जानकारी के अनुसार डीपी स्ट्रक्चर में खराबी आ गयी थी. जिसे चेंज किया जा रहा था. किलर्बन कॉलोनी में दिन के 1:30 बजे से बिजली कटी रही. शाम सात बजे बहाल हो पायी. जानकारी के अनुसार 11 केवी लाइन में खराबी आ गयी थी. दोपहर में कोकर शांति नगर में भी लोकल फॉल्ट के कारण करीब दो घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही. इसके अतिरिक्त शहर के अन्य क्षेत्रों में भी सुबह से लेकर बिजली का आना जाना लोकल फॉल्ट के नाम पर जारी रहा. इसे भी पढ़ें : BREAKING">https://lagatar.in/jamshedpurs-bjp-leader-abhay-singh-has-been-granted-bail-by-high-court-he-is-in-jail-in-a-riot-case/">BREAKING

: जमशेदपुर के BJP नेता अभय सिंह समेत अन्य को हाईकोर्ट ने दी बेल, दंगा के केस में जेल में हैं बंद
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp