Search

कार्य करने की समय सीमा नहीं, सुविधाएं भी नहीं मिलतीं

Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम अंतर्गत सर्विलांस में कार्यरत कर्मियों के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को स्वास्थ्य  मंत्री बन्ना गुप्ता से मुलाकात कर उन्हें मांग पत्र दिया. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि जब वे भी डॉक्टरों की भांति कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहे हैं और कोई समय सीमा नहीं है लेकिन उन्हें कोई सुविधा प्रदान नहीं की जाती है. डॉक्टरों के कार्य करने की समय सीमा है. इसे भी पढ़ें :">https://wp.me/pd6imw-vQM">

 रेल यात्रियों व कर्मचारियों की शिकायतों को प्राथमिकता देने का आदेश
सर्विलांस में कार्यरत कर्मियों को सभी प्रकार के कार्य करने पड़ते हैं, जैसे मार्क्स चेकिंग, टेस्ट करवाना, वैक्सीनेशन दिलवाना, पॉजिटिव व्यक्ति पाए जाने पर उनकी ट्रेसिंग व घर सील करना आदि. डॉक्टरों को एक माह का अतिरिक्त वेतन, गाड़ी, भोजन, बीमा आदि सुविधा दी जा रही है. मंत्री ने जल्द इसका समाधान का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में गोलमुरी में कार्यरत सर्विलांस पदाधिकारी पुलक मंडल, पोटका थाना क्षेत्र में कार्यरत दशरथ सरदार, कोवाली के अरुण कुमार मोदक, जादूगोड़ा के सोमनाथ सरदार और लखींद्र सरदार शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp