Ranchi: आदिवासी छात्र संघ के बैनर तले डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (DSPMU) में शुक्रवार को अध्यक्ष विवेक तिर्की की अगुवाई में कुलपति तपन कुमार शांडिल्य को ज्ञापन सौपा गया. ज्ञापन में लिखा है कि कॉलेज में नया गेट लगाया जा रहा है. कॉलेज में फर्जी आदिवासी संगठन इधर उधर घूम रहा है, जो छात्र संघ के नाम का दुरुपयोग कर रहा है. ये फर्जी संगठन एडमिशन जैसी गतिविधियां को संचालित कर रही है. आदिवासी छात्रों को भटकाने का प्रयास कर रहा है. जो पूरी तरह से गलत है. इस मौके पर अध्यक्ष ने कहा कि गेट निर्माण कार्य में पारदर्शिता नहीं है. छात्रों को गुमराह करके रखा है. छात्रों को कॉलेज में समय पर प्रवेश करने के लिए गेट बनाया जा रहा है. लेकिन ठेकेदार सही तरीके से काम नहीं कर रहा है. जैसे तैसे गेट बनाया जा रहा है और गलत जानकारी दी जा रही है. कार्य स्थल पर BOQ (Bill of Quantity) का बोर्ड नहीं लगाया गया है. इस सारे मुद्दों को लेकर संघ ने प्रशासन से छात्रों और अधिकारियों की संयुक्त समिति गठित करने की मांग की. मुद्दों को जल्द हल नहीं किया गया तो संघ बड़ा आंदोलन करने का निर्णय भी लेगा. मौके पर अभिनव भगत, अनीश टोप्पो, ममता मुंडा, बबलू मुंडा, बादल मुंडा, सपना मुंडा, आर्यन पहान टोप्पो, निखिल सांगा, सूरज कुमार सिंह, आकाश उरांव, अमित टोप्पो, अभिषेक पहान, अर्पण मुंडा, विजय गाड़ी, आकाश तिर्की, पूजा मुण्डा, कल्पना कच्छप, स्वाति लोहार, अंकित उरांव, आर्यन पहान टोप्पो व अर्पण मुंडा समेत कई मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – चिराग">https://lagatar.in/chirag-claims-indian-alliance-will-be-destroyed-before-bihar-elections/">चिराग
पासवान का दावा, बिहार चुनाव से पहले इंडी गठबंधन हो जायेगा स्वाहा
DSPMU में गेट निर्माण कार्य में पारदर्शिता नहींः आदिवासी छात्र संघ

Leave a Comment