Search

नोवामुंडी : 15वें झारखंड स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में पहले दिन हुए 14 मुकाबले

Noamundi : खेल को जीवन शैली के रूप में बढ़ावा देते हुए टाटा स्टील का ओएमक्यू डिवीजन 17 से 19 जून तक नोवामुंडी बॉक्सिंग सेंटर में झारखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के सहयोग से 15वां झारखंड स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप का मेजबानी कर रहा है. वहीं, 17 जून को चैंपियनशिप का उद्घाटन ओएमक्यू डिवीजन के महाप्रबंधक अतुल कुमार भटनागर ने झारखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव आनंद बिहारी दुबे, महासचिव जीटी रेड्डी, नोवामुंडी मजदूर यूनियन और झारखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के राजीव वर्मा की उपस्थिति में नोवामुंडी बॉक्सिंग सेंटर में किया गया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/boxing-championship-noamundi-.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-five-roads-of-east-singhbhum-stuck-in-the-screw-of-land-acquisition/">जमशेदपुर

: भूमि अधिग्रहण के पेंच में फंसी पूर्वी सिंहभूम की पांच सड़कें

चैंपियनशिप महत्वाकांक्षी मुक्केबाजों को प्रदान करती है एक उत्कृष्ट मंच : महाप्रबंधक

सभा को संबोधित करते हुए ओएमक्यू डिवीजन के महाप्रबंधक अतुल कुमार भटनागर ने कहा कि, `टाटा स्टील बेहद भाग्यशाली है कि हमें इस कार्यक्रम की मेजबानी करने का अवसर दिया गया. यह चैंपियनशिप झारखंड के महत्वाकांक्षी मुक्केबाजों के लिए एक उत्कृष्ट मंच प्रदान करती है और मैं सभी प्रतियोगियों को उनके उत्कृष्ट प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं.` इसे भी पढ़े : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-a-pit-left-by-laying-pipeline-in-gamharia-deputy-mayor-did-the-leveling/">आदित्यपुर

: गम्हरिया में पाइपलाइन बिछाकर छोड़ दिया गया गड्ढा, उप मेयर ने कराया समतलीकरण

चैंपियनशिप में है जूनियर और यूथ दो कैटेगरी 

इस 15वें झारखंड स्टेट चैंपियनशिप में जूनियर और यूथ दो कैटेगरी है. झारखंड के 11 जिलों से दोनों श्रेणियों के लिए कुल 132 योग्य प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं. इसमें यूथ व जूनियर पुरुष में 82 लड़के और महिला वर्ग में 50 लड़कियां शामिल हैं. वहीं, 17 जून को कुल 72 मुकाबलों में से 14 मुकाबले हो चुके हैं. इसे भी पढ़े : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-nominated-shyam-babu-das-general-secretary-of-jharkhand-ravidas-samaj-central-committee/">आदित्यपुर

: झारखंड रविदास समाज केंद्रीय समिति के महासचिव श्याम बाबु दास मनोनीत

बॉक्सिंग सेंटर ने चार राज्य स्तरीय चैंपियनशिप की मेजबानी की है 

विदित हो कि टाटा स्टील का नोवामुंडी बॉक्सिंग सेंटर झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में एक अत्याधुनिक बॉक्सिंग सुविधाओं से सुसज्जित है. 2017 में इसकी स्थापना के बाद से बॉक्सिंग सेंटर ने चार राज्य स्तरीय चैंपियनशिप की मेजबानी की है और नोवामुंडी और पश्चिमी सिंहभूम के आसपास के गांवों के 50 से अधिक नवोदित मुक्केबाजों को भी तैयार किया है. इसे भी पढ़े : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-agneepath-scheme-in-the-name-of-providing-employment-a-lewd-joke-with-the-youth-of-the-country-aidyo-2/">आदित्यपुर

: रोजगार देने के नाम पर अग्निपथ स्कीम देश के युवाओं के साथ भद्दा मजाक – एआईडीवाईओ
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp