alt="" width="456" height="476" /> मृतक सीता चाम्पिया का फाइल फोटो.[/caption] Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : गुवा थाना क्षेत्र के ठाकुरा गांव स्थित बीच टोला में एक 26 वर्षीय शादीशुदा महिला तथा तीन बच्चों की मां सीता चाम्पिया ने अपने घर के अंदर अपने ही साड़ी को फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. घटना रविवार शाम 6 बजे की है. ग्रामीणों के अनुसार मृतक महिला सीता चाम्पिया का अपने पति तुरम चाम्पिया के साथ अक्सर झगड़ा होते रहता था. उसके पति बगल के उड़िसा शहर के जोड़ा में ऑपरेटर का काम करता था. वह अपने घर ठाकुरा गांव स्थित बीच टोला कभी कभार आता था. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-neemdih-police-arrested-husband-accused-of-murder-in-24-hours/">चांडिल
: नीमडीह पुलिस ने 24 घंटे में हत्या के आरोपी पति को किया गिरफ्तार
















































































Leave a Comment