Search

नोवामुंडी : बीच टोला की 26 वर्षीय विवाहित महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

    [caption id="attachment_423914" align="aligncenter" width="456"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/Novamundi-Sucide.jpg"

alt="" width="456" height="476" /> मृतक सीता चाम्पिया का फाइल फोटो.[/caption] Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : गुवा थाना क्षेत्र के ठाकुरा गांव स्थित बीच टोला में एक 26 वर्षीय शादीशुदा महिला तथा तीन बच्चों की मां सीता चाम्पिया ने अपने घर के अंदर अपने ही साड़ी को फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. घटना रविवार शाम 6 बजे की है. ग्रामीणों के अनुसार मृतक महिला सीता चाम्पिया का अपने पति तुरम चाम्पिया के साथ अक्सर झगड़ा होते रहता था. उसके पति बगल के उड़िसा शहर के जोड़ा में ऑपरेटर का काम करता था. वह अपने घर ठाकुरा गांव स्थित बीच टोला कभी कभार आता था. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-neemdih-police-arrested-husband-accused-of-murder-in-24-hours/">चांडिल

: नीमडीह पुलिस ने 24 घंटे में हत्या के आरोपी पति को किया गिरफ्तार

घटना के समय घर पर नहीं था पति

घटना वाले दिन उसका पति घर पर नहीं था वह काम के लिए जोड़ा गया हुआ था. फोन पर भी अक्सर पति पत्नी में कहासुनी होते रहती थी. इस घटना की जानकारी आज सुबह जब बीच टोला के ग्रामीणों ने उसके घर से कोई आवाज नहीं मिलने तथा दरवाजा अंदर से बंद देखा तो ग्रामीणों को शक हुआ और ग्रामीणों ने दरवाजे को तोड़कर अंदर गया तो देखा कि सीता चाम्पिया साड़ी के फंदे से लटकी हुई है. ग्रामीणों ने तुरंत ही इसकी सूचना गुवा थाने को दी. गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को नीचे उतारवाया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp