Search

नोवामुंडी : गुवा के हिरजी हाटिंग में मनाया जाएगा सारंडा वन प्रमंडल द्वारा 73 वां वन महोत्सव

Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग झारखंड सरकार के तत्वधान में सारंडा वन प्रमंडल द्वारा 73 वां वन महोत्सव सारंडा वन प्रमंडल के गुवा वन प्रक्षेत्र हिरजी हाटिंग में मनाया जाएगा. उक्त जानकारी गुवा वन क्षेत्र पदाधिकारी अखिलेश कुमार त्रिपाठी ने देते हुए बताया कि वन महोत्सव सह वृक्षारोपण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जगन्नाथपुर विधानसभा के विधायक सोनाराम सिंकू उपस्थित रहेंगे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-tributes-paid-to-the-immortal-martyrs-of-kargil-war-at-golmuri-war-memorial/">जमशेदपुर

: कारगिल युद्ध के अमर शहीदों को गोलमुरी वॉर मेमोरियल में दी गई श्रद्धांजलि

बैठक में तैयारियों को लेकर हुई चर्चा

कार्यक्रम की तैयारी को लेकर गुवा प्रक्षेत्र वन विभाग कार्यालय में मंगलवार को एक आकस्मिक बैठक का आयोजन वन क्षेत्र पदाधिकारी अखिलेश कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में  किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए रेंजर वन प्रक्षेत्र अखिलेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि बुधवार 27 जुलाई को पूर्वाहन 11:00 बजे आहूत कार्यक्रम की आयोजन सारंडा वन प्रमंडल चाईबासा के जिला पदाधिकारी चन्द्रमौली प्रसाद सिन्हा की अगुवाई में होगा. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-tribute-paid-to-martyrs-on-kargil-vijay-diwas-at-chiria-dav-public-school/">मनोहरपुर

: चिरिया डीएवी पब्लिक स्कूल में कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

ग्रामीणों मे वनों की रक्षा के लिए जागरूकता जरूरी

इस संबंध में गुवा रेंजर वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी अखिलेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि सारंडा में हरियाली बनाए रखने हेतु तथा वन जीवों की रक्षा हेतु वन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. वन प्रक्षेत्र जिला पदाधिकारी चन्द्र मौली प्रसाद सिन्हा ने कहा कि आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों मे वनों की रक्षा के लिए जागरूकता उत्पन्न की जाएगी. जब तक ग्रामीण वनों की उपयोगिता के प्रति पूरी तरह से सचेत नहीं होंगे वनों की कटाई निरंतर जारी रहेगी. अतः ग्रामीणों में वनों की उपयोगिता एवं महत्व की जानकारी देकर वनों को बचाया जा सकता है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp