Search

नोवामुंडी : चूल्हे पर गिरकर झूलसा 9 वर्षीय नाबालिग, राउरकेला रेफर

Noamundi (Sandip Kumar Prasad): नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत गुवा डीवीसी कॉलोनी की रहने वाली गीता देवी नामक महिला का नौ वर्षीय पुत्र बुधवार को चुल्हे पर गिर गया. घटना के समय उसकी मां चुल्हे पर चाय बना रही थी. खौलते चाय की चपेट में आने से नाबालिग गंभीर रुप से झूलस गया. घटना के बाद नाबालिग को गुवा स्थित सेल के अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉ अशोक कुमार अमन ने उसका प्राथमिक उपचार किया. साथ ही गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे राउरकेला अस्पताल रेफर कर दिया. डॉ. अशोक कुमार अमन के अनुसार नाबालिग लगभग 50 प्रतिशत तक जल चुका है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-by-protesting-at-the-district-headquarters-the-ajsu-party-made-many-serious-allegations-against-the-government/">जमशेदपुर

: जिला मुख्यालय पर धरना देकर आजसू पार्टी ने सरकार पर लगाए कई गंभीर आरोप
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp