Search

नोवामुंडी : गुवा से बाबा धाम के लिए कांवरियों का जत्था रवाना

Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : गुवा बाजार स्थित विश्व हिंदू परिषद के कांवरियों का जत्था गुवा से बाबा धाम के लिए मंगलवार को रवाना हुआ. इस दौरान जत्था में शामिल सभी कावरियों ने सबसे पहले गुवा के कारों नदी में डुबकी लगाई और गुवा योग नगर स्थित शिवालय में पूजा-अर्चना कर अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए. इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-bjp-saranda-mandal-distributed-sweets-after-tribal-woman-draupadi-murmu-became-the-president/">नोवामुंडी

: आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने पर भाजपा सारंडा मंडल ने मिठाइयां बांटी
कांवरियों का जत्था बुधवार को सुल्तानगंज  पहुंचेगा और वहाँ से जल उठा कर पैदल बाबा धाम के लिए रवाना होंगे. सोमवार को बाबा धाम में सभी जलाभिषेक करेंगे. विश्व हिंदू परिषद कांवरियों का जत्था बाबा धाम के लिए रवाना होने वालों में विनय प्रसाद, मिलन सिंह, अमन सिंह तथा आकाश कुमार ठाकुर शामिल हैं. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp