Search

नोवामुंडी : कथित पत्रकार के साथी व टाल संचालक के बीच मारपीट का मामला पहुंचा थाने

Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : बड़ाजामदा में कथित पत्रकार के साथी व लोहा टाल संचालक के बीच हुई मारपीट मामला पुलिस के पास पहुंच गया है. घटना की सूचना पर बड़ाजामदा ओपी प्रभारी बासुदेव टोप्पो दलबल के साथ घटनस्थल पहुंचे हुए थे. घटना रविवार रात करीब साढ़े सात बजे की गांवगुटू की है. ओपी प्रभारी ने कथित पत्रकार को सोमवार को थाने बुलाकर पूछताछ कर उसे फरार साथी को थाने बुलाने के शर्त पर छोड़ दिया. इसे भी पढ़ें : बंदगांव">https://lagatar.in/bandgaon-pcc-path-will-be-constructed-at-two-places-in-karaikela-the-team-of-special-divisional-department-has-measured/">बंदगांव

: कराईकेला में दो स्थानों पर होगा पीसीसी पथ का निर्माण, विशेष प्रमण्डल विभाग की टीम ने की मापी

कार सवार कुछ लोग पहुंचे थे टाल में

पुलिस ने बताया कि रविवार शाम को करीब साढ़े सात बजे सफेद रंग की चार पहिये वाहन में सवार होकर चार-पांच लोग लोहा टाल पहुंचे थे. उन्होंने टाल संचालक गुमटी महतो को बुलाकर उसका लाइसेंस मांगा. टाल में कहां से लोहा लाने की बात कहकर उससे कागजात दिखाने को कहा गया. कागजात दिखाने में विलंब होने पर उक्त युवकों ने वहां का विडिओ बनाना शुरू कर दिया. इसे भी पढ़ें : जगन्नाथपुर">https://lagatar.in/high-speed-bike-collided-with-tree-youth-seriously-injured/">जगन्नाथपुर

: तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, युवक गम्भीर रुप से घायल
उसी बीच उनलोगों में से पत्रकार के साथी टंकी साई के युवक ने गुमटी महतो से मारपीट शुरू कर दी. टाल मालिक के मारपीट करता देख आसपास मौजूद लोगों ने भी उसकी जमकर पिटाई कर दी. टाल संचालक ने पुलिस को बताया कि इसके पहले भी दो बार उस पर हमला हो चुका है. फिलहाल आरोपी युवक मोबाइल स्विच ऑफ कर फरार है. पुलिस मामले को लेकर छानबीन में जुट गई है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp