Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : अखिल झारखंड श्रमिक संघ की एक बैठक शुक्रवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष सह सारंडा क्षेत्र के प्रभारी समीर शेख ने की. बैठक में चांडिल डैम में 19 अक्टूबर को आयोजित होने वाले कोल्हान प्रमंडल के कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के संबंध में चर्चा हुई. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम को लेकर पश्चिमी सिंहभूम जिले के सभी 217 पंचायत में पंचायत समिति का गठन किया जाना है. इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-women-of-nuiya-village-are-forced-to-make-lime-from-karo-river-4-km-away/">नोवामुंडी
: 4 किलोमीटर दूर कारो नदी से चूंआ बनाकर पानी लाने को मजबूर हैं नुईया गांव की महिलाएं इधर, किरीबुरू में बैठक के दौरान चारों पंचायत कमेटी का गठन करने के लिए दिशा निर्देश दिया गया. साथ ही आगामी 8 सितंबर को गुवा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि देने हेतु चर्चा की गई. गुवा के शहीदों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग मौजूद रहेंगे. बैठक में सारंडा मंडल के अध्यक्ष वीरू सोनार, जोसेफ बोदरा, सिद्धार्थ पान, सागर सुरीन, संदू पूर्ति, हबील वेंगरा, छोटू पूर्ति, लालू नाग, अविनाश तांती, सूरज दास सहित काफी संख्या में आजसू पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
नोवामुंडी : कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर अखिल झारखंड श्रमिक संघ ने की बैठक

Leave a Comment