Search

नोवामुंडी : ज्ञानवान श्रम शक्ति उद्योगों के महत्वपूर्ण धरोहर- राज किशोर गोप

Noamundi (Sandeep Kumar Prasad) : सेल की गुवा लौह अयस्क खदान के मानव संसाधन विकास केन्द्र में `सांगठनिक उत्कृष्टता हेतु परिवर्त्तन प्रबन्धन` विषय पर द्विदिवसीय संगोष्ठी का समापन गुरुवार को किया गया. यह कार्यक्रम राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार) क्षेत्रीय निदेशालय -जमशेदपुर के तत्वावधान में आयोजित की गई थी. संगोष्ठी के मुख्य वक्ता व बोर्ड के वरिष्ठ शिक्षा पदाधिकारी राज किशोर गोप ने कहा कि गुवा माइंस के चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए कर्मियों में दक्षता व मल्टी स्किलिंग तकनीक को अपनाना समय की आवश्यकता है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/gua-khadan-2-600x375.jpg"

alt="" width="600" height="375" /> इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-jmm-leader-shot-dead-at-7-30-am-in-sonari/">जमशेदपुर

: सोनारी में सुबह 7.30 बजे झामुमो नेता की गोली मारकर हत्या 

आज का युग ज्ञान और नवीनतम टेक्नोलॉजी पर आधारित : आरके गोप 

राज किशोर गोप ने कहा कि आज का युग ज्ञान और नवीनतम टेक्नोलॉजी पर आधारित है. ज्ञानवान श्रम शक्ति उद्योगों के धरोहर होते हैं, जिनके बल पर ही उद्योगों में उत्पादकता, गुणवत्ता व उत्पादन लागत में कमी लाई जा सकती है. इस दौरान उन्होंने सेल कर्मियों को केंद्र सरकार की औद्योगिक और आर्थिक नीतियों, सम्पूर्ण गुणवत्ता प्रबन्धन, जापानी संस्कृति कैजन, टीपीएम व उत्पादकता वृद्धि हेतु 9 एम, 3 आर व 3 एच के बारे में विस्तार से बताया. साथ ही कर्मियों को इसे कार्य स्थल पर गंभीरता से लागू करने का सुझाव दिया और कहा कि इसके जरिए ही आज की परिस्थितियों में गुवा माइन्स को प्रतिस्पर्धात्मक तथा लाभदायक बनाया जा सकता है. इसे भी पढ़े : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-organized-discussion-on-loyla-day-at-gamharia-xavier-school/">आदित्यपुर

: गम्हरिया जेवियर स्कूल में लोयला दिवस पर परिचर्चा का आयोजन

प्रशिक्षण मानव संसाधन पर एक निवेश है : विपीन कुमार गिरी

संगोष्ठी का समापन गुवा माइंस के मुख्य महाप्रबंधक विपीन कुमार गिरी ने किया. उन्होंने कर्मियों से संगोष्ठी का सकारात्मक प्रभाव जानकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और राज गोप के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया. अपने संबोधन में विपीन गिरी ने कहा कि प्रशिक्षण मानव संसाधन पर एक निवेश है. दुनिया में हो रहे परिवर्त्तन को समझने के लिए ज्ञान में अभिवर्द्धन अपरिहार्य है. इस दिशा में बोर्ड के कार्यक्रम भविष्य में गुवा खदान के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है. इसे भी पढ़े : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-eighth-student-went-missing-for-tuition-bicycle-found-in-abandoned-condition/">आदित्यपुर

: ट्यूशन के लिए निकला आठवीं का छात्र लापता, लावारिस हालत में मिली साइकिल

मुख्य महाप्रबंधक ने राज किशोर गोप को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

[caption id="attachment_372746" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/gua-khadan-1.jpg"

alt="" width="600" height="473" /> राज किशोर गोप को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते विपिन कुमार गिरी.[/caption] इस अवसर पर विपीन गिरी ने राज किशोर गोप को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया व आग्रह किया कि इस प्रकार के संगोष्ठियों का आयोजन समय-समय पर आयोजित किया जाता रहे. जिससे यहां नवीन कार्य संस्कृति का निर्माण किया जा सके. संगोष्ठी के अन्त में एन के झा, उप महाप्रबंधक(का. एवं प्रशा.) ने प्रभावशाली संगोष्ठी का आयोजन करने के लिए विपीन गोप के प्रति प्रबंधन की ओर से आभार व्यक्त किया. साथ ही सभी विभागीय महाप्रबंधकों व कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में वाहिद अहमद, विजय कुमार राम तथा राजकुमार का सराहनीय योगदान रहा. इसे भी पढ़े : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-chiriya-mines-school-management-honored-the-parents-of-the-topper/">मनोहरपुर

: चिरिया माइंस स्कूल प्रबंधन ने टॉपर के अभिभावकों को किया सम्मानित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp