Search

नोवामुंडी : धूमधाम से मनाई गई बाल गोपाल की छठी

Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : गुवा योग नगर स्थित शिव मंदिर में सोमवार देर शाम को बाल गोपाल की छठी हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. श्री कृष्ण जन्माष्टमी के छठे दिन इस उत्सव को मनाने की परंपरा रही है. जिसके तहत सोमवार को पुजारी नागेंद्र पाठक ने बाल गोपाल जी की प्रतिमा को दुध से स्नान कराकर नया वस्त्र पहनाकर शृंगार किया व पूजा अर्चना की. इस दौरान स्थानीय बच्चों के बीच भोग व मिष्ठान का वितरण किया गया. बच्चों ने मंदिर की परिक्रमा कर हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की भजन गाया. इसे भी पढ़ें :पलामू">https://lagatar.in/palamu-thieves-took-away-the-idol-and-crown-of-god-from-the-temple/">पलामू

: मंदिर से भगवान की मूर्ति और मुकुट उड़ा ले गये चोर

देवी दुर्गा एंव कृष्ण को झूला झुलाया गया

कृष्ण जन्म के दिन आदिशक्ति ने भी जन्म लिया था. इसलिए दुर्गा माधव के रूप में देवी दुर्गा एंव कृष्ण को झूला झुलाया गया. शाम छह बजे से रात 12:00 बजे तक लोगों के बीच महाभोग प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर सीआईएसएफ के उप कमांडेंट राकेश चंदन, सेल अधिकारी श्रीमंत नारायण पंडा, राकेश नंदकोलियर, स्वामीनाथ शर्मा, पंकज गुप्ता, राम नारायण सिंह, संतोष बेहेरा, सीमा प्रधान ,विनीता पान, डॉ. बिप्लब दास, अजीत श्रीवास्तव, सुरेश शर्मा एंव अन्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-dc-gave-instructions-to-provide-benefits-to-the-beneficiaries-of-chief-minister-livestock-development-scheme/">आदित्यपुर

: डीसी ने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के लाभुकों को लाभ पहुंचाने का दिया निर्देश
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp