Search

नोवामुंडी : नवरात्र में रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर बजाने पर रोक

Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : गुवा थाना में दुर्गा पूजा एवं ईद मिलादुन्नबी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई. बैठक में पुजा एवं पर्व को शांतिपूर्वक मनाने हेतु सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. इसकी अध्यक्षता जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी शंकर एक्का एवं पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अजीत कुमार कुजूर ने की. कार्यक्रम की अगुवाई नोवामुंडी अंचल अधिकारी सुनील चंद्रा एवं गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव के द्वारा की गई. शांति समिति की बैठक मे गुवा एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के करीब 200 से ज्यादा लोगों की उपस्थिति लगातार 2 घंटे तक बनी रही. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-tata-college-won-the-first-match-of-the-inter-college-womens-football-tournament/">चाईबासा

: इंटर कॉलेज महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का पहला मैच टाटा कॉलेज ने जीता

नशे का सेवन करने पर पुलिस करेगी कार्रवाई

[caption id="attachment_426272" align="aligncenter" width="513"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/nowamundi-shanti-samiti-2.jpeg"

alt="" width="513" height="342" /> बैठक में शामिल शांति समिति के सदस्य[/caption] जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी शंकर एक्का ने झारखंड सरकार के निर्देशों का पालन करते पूरे अनुशासन के साथ दुर्गा पूजा मनाए जाने की अपील की. सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशानुसार जर्जर सड़कों को सुदृढ़ करने के साथ-साथ पंडाल में स्वच्छता अभियान के तहत डस्टबिन उपलब्ध कराए जाने पर चर्चा हुई. साथ ही निर्णय लिया गया कि विसर्जन जुलूस रोड के किनारे - किनारे बांयी ओर से जाएगी एवं जुलूस में किसी भी हालात में नशा पान स्वीकृति नहीं होगी. विसर्जन के दौरान वाहनों के परिचालन पर विशेष ध्यान रखा जाएगा. विसर्जन आगामी 5 अक्टूबर को निर्धारित समय रात्रि 10 बजे तक कर देना है. पंडालों में मध्यम साउंड में रात्रि 10 बजे तक ही भक्ति गीत बजेगा. बैठक के दौरान सात पूजा समिति के सदस्य मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp