: इंटर कॉलेज महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का पहला मैच टाटा कॉलेज ने जीता
नशे का सेवन करने पर पुलिस करेगी कार्रवाई
[caption id="attachment_426272" align="aligncenter" width="513"]alt="" width="513" height="342" /> बैठक में शामिल शांति समिति के सदस्य[/caption] जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी शंकर एक्का ने झारखंड सरकार के निर्देशों का पालन करते पूरे अनुशासन के साथ दुर्गा पूजा मनाए जाने की अपील की. सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशानुसार जर्जर सड़कों को सुदृढ़ करने के साथ-साथ पंडाल में स्वच्छता अभियान के तहत डस्टबिन उपलब्ध कराए जाने पर चर्चा हुई. साथ ही निर्णय लिया गया कि विसर्जन जुलूस रोड के किनारे - किनारे बांयी ओर से जाएगी एवं जुलूस में किसी भी हालात में नशा पान स्वीकृति नहीं होगी. विसर्जन के दौरान वाहनों के परिचालन पर विशेष ध्यान रखा जाएगा. विसर्जन आगामी 5 अक्टूबर को निर्धारित समय रात्रि 10 बजे तक कर देना है. पंडालों में मध्यम साउंड में रात्रि 10 बजे तक ही भक्ति गीत बजेगा. बैठक के दौरान सात पूजा समिति के सदस्य मौजूद थे. [wpse_comments_template]
















































































Leave a Comment