Search

नोवामुंडी : बड़ाजामदा से नोवामुंडी जाने वाली सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे दे रहे दुर्घटना को आमंत्रण

Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : बड़ाजामदा से नोवामुंडी जाने वाली मुख्य सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं. ये गड्ढे दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं. इस सड़क पर बने इन गड्ढों के कारण कई बार वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं. कई लोगों जान जा चुकी है. बड़ाजामदावासियों ने सड़क मरम्मत को लेकर कई बार प्रशासन को लिखित आवेदन दिया. इसके बावजूद सड़क पर बने गड्ढे नहीं भरा गया है. इसे भी पढ़ें : शेयर">https://lagatar.in/good-start-to-the-stock-market-sensex-jumps-526-points-nifty-crosses-15700-buying-in-banking-stocks/">शेयर

बाजार की अच्छी शुरुआत, सेंसेक्स 526 अंक उछला, निफ्टी 15700 के पार, बैंकिंग शेयरों में लिवाली
इसको लेकर बड़ाजामदा के लोगों में आक्रोश का माहौल है. इस संबंध में नोवामुंडी भाग–1 के जिला परिषद सदस्य देवकी कुमारी ने भी सड़क मरम्मत को लेकर चाईबासा उपायुक्त को ध्यान आकर्षित कराते हुए मांग की कि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत की जाए, ताकि भविष्य में वाहन चालक दुर्घटना के शिकार न बनें. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp