Search

नोवामुंडी : भाजपाइयों ने गणेश हांसदा के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की

Novamundi : भाजपा नोवामुंडी मंडल अध्यक्ष चंद्रमोहन गोप की अध्यक्षता में कल्याण मंडल में शुक्रवार को कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में भाजपा युवा मोर्चा के कोषाध्यक्ष गणेश दास की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया. साथ ही पुलिस प्रशासन से गणेश दास हत्याकांड का खुलासा कर हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की गई. इसके बाद सभी मृतक गणेश दास के आवास पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली. इसके बाद प्रखंड अध्यक्ष चंद्रमोहन गोप के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नोवामुंडी थाना प्रभारी राकेश कुमार से मुलाकात कर मामले की जानकारी ली. थाना प्रभारी को मांग पत्र सौंपकर भाजपा नेता गणेश दास हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-naxalites-24-hour-bharat-bandh-will-start-from-12-oclock-tonight-police-high-alert/">किरीबुरु

: नक्सलियों का 24 घंटे का भारत बंद आज रात 12 बजे से होगा शुरू, पुलिस हाईअलर्ट
प्रतिनिधिमंडल में झारखंड प्रदेश युवा मोर्चा कोषाध्यक्ष अनुराग जायसवाल, पश्चिमी सिंहभूम जिला अध्यक्ष विपिन पूर्ति, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष चंदन झा, जगन्नाथपुर संगठन प्रभारी अशोक पान, जिला महामंत्री महिला मोर्चा पुतुल पूर्ति, रवि सामड, मांगीलाल केराय, गौतम लोहार, अनिल दास, जिला महामंत्री युवा मोर्चा गौतम महतो, सुधीर पान, युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष सुबीर पान आदि शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp