Search

नोवामुंडी : बीएसएल बोकारो में होने वाली बैठक में भाग लेने गुवा से बीएमएस के प्रतिनिधि रवाना

Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : भारतीय इस्पात मजदूर महासंघ (बीएमएस) के पदाधिकारियों की बैठक 10 से 11 सितंबर तक सेल के बीएसएल बोकारो में आहूत है. यह जानकारी देते हुए बीएमएस (गुवा) शाखा के महामंत्री विजय तियू ने देते हुए बताया कि बैठक में सेल के सभी यूनिटो के प्रतिनिधि शामिल रहेंगे. इसमें इस्पात उद्योग के प्रबंधक, सह एनजेसीएस सदस्य डीके पांडेय और रंजन कुमार भी उपस्थित रहेंगे. महामंत्री विजय तियू ने बताया कि आहूत उक्त बैठक में श्रमिकों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. बैठक में वेज रिवीजन एवं बोनस जैसे मसलो का निराकरण किया जाएगा. इसे भी पढ़ें : मझगांव">https://lagatar.in/mazgaon-aspire-institution-will-provide-volunteers-in-94-schools-of-the-block/">मझगांव

: प्रखंड के 94 विद्यालयों में एस्पायर संस्था वॉलंटियर्स कराएगी उपलब्ध
[wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp