Search

नोवामुंडी: जुआ खेल देखने गए युवा भाजपा नेता का शव पटरी किनारे मिला, हत्या की आशंका

[caption id="attachment_184223" align="aligncenter" width="225"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/ganesh-das1-225x300.jpg"

alt="" width="225" height="300" /> पटरी किनारे पड़ा गणेश दास का शव.[/caption] Kiriburu / Noamundi : नोवामुंडी प्रखंड के भाजयुमो प्रखंड कोषाध्यक्ष गणेश दास (28 वर्षीय) का शव शनिवार को रेलवे पटरी के अप लाइन के निकट मिला. गणेश दास के सिर के पिछले हिस्से और चेहरे पर गहरे जख्म के निशान पाये गये हैं. परिजनों ने घटना को रेल दुर्घटना नहीं बल्कि सोची समझी साजिश के तहत हत्या की आशंका जतायी है. मौके पर पहुंची नोवामुंडी थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया है. मामले को लेकर नोवामुंडी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गई है. मृतक की मां पाटो दास ने पुलिस को बताया कि नोवामुंडी स्थित आजाद बस्ती में हमारे घर से सौ मीटर की दूरी पर जुआ खेल हो रहा था. उसके बेटे भी टाटरा हाटिंग बस्ती में किसी के निधन होने पर दाह संस्कार से लौटने के बाद खाना खकर शाम करीब चार बजे घर से जुआ खेल देखने निकला था. बताया कि दीपावली से जुआ खेल शुरू होकर अबतक चल रहा है. वह रात भर वहां से घर नहीं लौटा था. सुबह खबर आई कि रेलवे पटरी पर किसी का शव पड़ा हुआ है. तब जाकर देखे तो पटरी के किनारे पड़े शव बेटे गणेश दास की थी. घटनास्थल के आसपास सौ रुपए का नोट और बगल में एक चप्पल भी पड़ा हुआ था. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp