Search

नोवामुंडी : कमल भास्कर को गुवा सेल खदान का सीजीएम बनाए जाने पर बोकारो इंटक ने दी बधाई

Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : कमल भास्कर को गुवा सेल खदान का सीजीएम बनाए जाने पर एवं गुरुवार को पदभार ग्रहण करने पर गुवा सेल के जेनरल ऑफिस में बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन इंटक के प्रदेश इंटक सचिव दुचा टोप्पो, प्रदेश इंटक संगठन सचिव दिलबाग सिंह, मुकुंद बोसा, मंगलु साहु, विश्वजीत तांती, मनोज सिंह सहित अन्य लोगों ने गुलदस्ता भेंट देकर बधाई दी. इस दौरान दुचा टोप्पो ने सीजीएम से सेल कर्मियों के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया. सीजीएम कमल भास्कर ने समस्याओं के समाधान करने का आश्वासन दिया. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-minister-joba-manjhi-and-barkunwar-gagarai-assured-justice-to-the-family-of-the-deceased-girl/">मनोहरपुर

: मंत्री जोबा मांझी व बड़कुंवर गागराई ने मृत युवती के परिजन को न्याय दिलाने का दिलाया भरोसा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp