: संकुल स्तरीय विज्ञान मेला में बच्चों ने दिखाई अपनी सृजनशीलता
डांस व कैंडल जलाओ प्रतियोगिता में यह बने विजेता
[caption id="attachment_408361" align="aligncenter" width="533"]alt="" width="533" height="355" /> बूगी वूगी डांस प्रतियोगिता में भाग लेते बच्चे[/caption] बूगी-वूगी डांस में प्रथम स्थान आरती चाम्पिया, द्वितीय स्नेहा कुमारी तथा तृतीय स्थान में बबीता नाग रही. वहीं, कैंडल जलाओ प्रतियोगिता में सुनीता चाम्पिया प्रथम स्थान पर रही तथा द्वितीय स्थान लुसकी तिरिया रही एवं तृतीय स्थान में नामलेन कश्यप रही. मौके पर नवयुवक संघ गणेश पूजा समिति की ओर से तारापद पात्रो, देवेंद्र कुम्हार, गोविंदा कुम्हार, संजय दास, सुजीत पात्रो, सोनु दास, विकास पिंगुआ, भूषण साहू, रविचंद्र पान, राजेश पात्रों, विक्की दास सहित अन्य मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Leave a Comment