Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : सारंडा वन क्षेत्र में सड़कों पर आने वाले बंदरों एवं गिलहरियों को बचाने हेतु कैनोपी ब्रिज लगाई गई है. इस ब्रिज को बनाने लिए वन विभाग क द्वारा भारी पैमाने पर राशि खर्च की गई है. लेकिन वर्तमान में सामान्य त्रुटि के कारण कैनोपी ब्रिज के ऊपर बंदरो एवं गिलहरी का आना नहीं के बराबर है. ग्रामीणों ने विभिन्न स्थानों में लगाए गए कैनोपी ब्रिज की त्रुटि मे सुधार करने एवं जंगलों में रहने वाले बंदरों व गिलहरियों को बचाने के प्रति सकारात्मक पहल करने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें : घाटशिला : एंजेल्स गार्डेन स्कूल कालापाथर में वर्ष 2018 से 2022 बैच के सफल विद्यार्थी हुए सम्मानित
जहां एक ओर इस योजना के लिए प्रोजेक्ट राशि का लाभ वन क्षेत्रों के जीव प्राणियों को नहीं मिल रहा है वहीं दूसरी ओर वन क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों में असंतोष की स्थिति व्याप्त है. संबंधित मसले को ध्यानाकृष्ट करते हुए सारंडा वन प्रमंडल पदाधिकारी से मांग की गई है कि विभिन्न स्थानों में लगाई गई कैनोपी ब्रिज की जांच की जाए एवं उसे पूरी तरह से व्यवस्थित कर योजना को लाभान्वित एवं कारगर साबित करने हेतु प्रयास किया जाए.
[wpse_comments_template]