Search

नोवामुंडी : बच्चों ने कागज व मिट्टी से बनाए विभिन्न कलाकृतियां

Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : शनिवार को बड़ाजामदा फुटबॉल मैदान स्थित वेल्डन फ्यूचर एकेडमी इंग्लिश स्कूल में Co-Curricular Activities (सीसीए) के तहत नवरात्र स्पेशल ग्रीटिंग कार्ड्स, पेपर कट आउट से कलश बनाना एवं मिट्टी के कलश को विभिन्न वस्तुओं का प्रयोग करके सजाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में कक्षा यूकेजी से 8वीं तक के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सुंदर-सुंदर कलाकृतियों को बनाकर अपनी प्रतिभा का नमूना पेश किये. [caption id="attachment_428887" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/Novamundi-Kalakriti-1.jpg"

alt="" width="600" height="675" /> बच्चों द्वारा बनाई गई मिट्टी की विभिन्न कलाकृतियां.[/caption] इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-mobile-theft-of-railway-guard-near-jhinkpani-in-guwa-passenger-police-caught-the-thief/">चाईबासा

: गुवा पैसेंजर में झींकपानी के पास रेलवे गार्ड का मोबाइल चोरी, पुलिस चोर को पकड़ा

सीसीए कक्षा से बच्चे सिख रहे हैं नई गतिविधियां

इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य मुकेश कुमार सिन्हा ने बतलाया कि प्रत्येक शनिवार को सीसीए कक्षा आयोजित किए जाने से बच्चों को नई-नई गतिविधियों को सीखने का मौका मिल रहा है जो उनके सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक भी है. आपसी सहयोग से ही बच्चों के कौशल को निखारा जा सकता है. उन्होंने बच्चों के कलाकृतियों की काफी प्रशंसा की और विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी को नवरात्र की अग्रिम शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम को लेकर बच्चे काफी उत्साहित दिखे. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की सीसीए प्रभारी शिवांगी घोष एवं नामलेन पूर्ती के साथ-साथ बाकी समस्त शिक्षकगणों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp