Search

नोवामुंडी : बराईबुरु-टाटीबा के ग्रामीणों व ट्रक ऑनर एसोसिएशन के बीच ठनी

Noamundi (Sandip Kumar Prasad/Shailesh Singh) : माइनिंग एरिया ट्रक ऑनर एसोसिएशन बड़ाजामदा ने टीएसएलपीएल खदान से लौह अयस्क लेकर बड़ाजामदा रेलवे साइडिंग जा रही लौह अयस्क लदी लगभग तीन दर्जन से अधिक हाइवा को बराईबुरु स्थित हाथी चौक चेकनाका पर रोक दिया. रोकी गई सभी हाइवा बराईबुरु-टाटीबा गांव के लोगों की बताई जा रही है. इस संबंध में एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविन्द चौरसिया ने बताया कि विवाद कारण यह है कि बराईबुरु-टाटीबा गांव के हाइवा मालिक अपने गांव क्षेत्र में उक्त टीएसएलपीएल खदान होने की वजह से लगभग तीन दर्जन से अधिक हाइवा को हाथी चौक स्थित वन विभाग का चेकनाका से रात में ही पार कर अपने गांव में रखते हैं. [caption id="attachment_429902" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/Novamundi-Mining-2.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> बराईबुरु-टाटीबा एवं टीएसएलपीएल कंपनी के अधिकारी.[/caption] इसे भी पढ़ें : बंदगांव">https://lagatar.in/bandgaon-police-is-running-awareness-campaign-regarding-the-prevention-of-opium-cultivation/">बंदगांव

: अफीम खेती रोकथाम को लेकर पुलिस चला रही जागरूकता अभियान

समस्या के समाधान के लिए कई बार हो चुकी है समझौता बैठक

दूसरे दिन अहले सुबह हाइवा को लोडिंग के लिए खदान में भेज देते हैं. एसोसिएशन के अधीन चलने वाली हाईवा उक्त चेकनाका खुलने के बाद खदान में लौह अयस्क की लोडिंग के लिए जाती है. इससे बराईबुरु-टाटीबा के हाइवा मालिकों को दिन में दो ट्रिप लोडिंग मिलता है, जबकि एसोसिएशन के हाइवा को मात्र एक ट्रिप लोडिंग मिलता है. इस समस्या का समाधान के लिए कई बार आपस में और प्रशासनिक स्तर पर बैठक हुई थी. बैठक में यह फैसला हुआ था कि सभी हाईवा नम्बर सिस्टम से अयस्क लोड करने खदान में जाएगा. कुछ दिन तक सब कुछ सिस्टम से चला. लेकिन 24 सितम्बर से पुनः बराईबुरु-टाटीबा के लोग पहले की तरह अपने गांव के हाईवा को खदान में पहले लोडिंग कर भेजना प्रारम्भ कर दिया. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/emphasis-on-the-strength-of-jharkhand-jdu-organization-outline-of-lalan-singhs-program-is-ready/">झारखंड

जदयू संगठन की मजबूती पर जोर, ललन सिंह के कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार

सभी वाहन को बराबर लोड खदान से मिले

इसी बात को लेकर 25 सितम्बर को दोपहर लगभग 10 बजे से बराईबुरु-टाटीबा का तमाम लोड हाईवा को रोक दिया गया. अरविन्द चौरसिया ने बताया की उक्त समस्या के अलावे टीएसएलपीएल कंपनी प्रबंधन 15 साल पुरानी 8 चक्का वाले डम्फर ट्रक व हाईवा को नहीं चलने देने संबंधित समस्या का समाधान नहीं करती है तब तक अनिश्चित कालिन माल ढुलाई कार्य बंद रहेगा. उन्होंने कहा कि सिर्फ एक खदानें चल रही है, सभी वाहन को बराबर लोड खदान से मिले ताकि उसके मालिक किस्ती भर सके. उसने कहा कि बराईबुरु-टाटीबा क्षेत्र में टीएसएलपीएल खदान होने की वजह से अधिकतर लाभ उक्त गांव के लोगों को मिलता है. [caption id="attachment_429903" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/Novamundi-Mining-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> वार्ता में शामिल पुलिस व एसोसिएशन.[/caption] इसे भी पढ़ें : जादूगोड़ा">https://lagatar.in/jadugoda-kapad-gadi-ghater-rankini-maa-religious-and-historical-book-released/">जादूगोड़ा

: कापड़ गादी घाटेर रांकिनी मां धार्मिक और ऐतिहासिक पुस्तक का विमोचन

गांव क्षेत्र में खदान होने का लाभ गांव के ट्रक मालिकों को मिले - ग्रामीण

हमलोग तो सिर्फ ट्रकों की बराबर लोडिंग मिलने की मांग कर रहे है. दूसरी तरफ बराईबुरु-टाटीबा के ग्रामीण एवं मुखिया मंगल सिंह गिलुवा, बुधराम पूर्ति, मंगल हेम्ब्रम आदि का कहना है कि गांव क्षेत्र में खदान होने का लाभ गांव के ट्रक मालिकों को मिलना चाहिए. पहला लोडिंग गांव के ट्रकों को मिले. इससे कम पर हम ग्रामीण नहीं मानेंगे. इस दौरान किरीबुरु के इन्स्पेक्टर वीरेन्द्र एक्का, गुवा के थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव, बड़ाजामदा ओपी प्रभारी बासुदेव टोप्पो, टीएसएलपीएल के अधिकारी इस समस्या का समाधान हेतु शाम तक प्रयास करते रहे लेकिन दोनों गुट अपने-अपने जीद पर अड़े हुए हैं जिस वजह से टीएसएलपीएल खदान से लौह अयस्क की ढुलाई कार्य पुरी तरह से ठप है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp