Search

नोवामुंडी : पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर में संकुल स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता आयोजित

Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर में मंगलवार को संकुलस्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में जगन्नाथपुर संकुल के कुल 54 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ संकुल प्रमुख काशीनाथ तिवारी, विद्यालय के कार्यकारिणी समिति के सचिव रामस्वरूप पोद्दार, स्कूल के प्रधानाचार्या सीमा पालित ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती की तस्वीर पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया. सफल प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. संकुल प्रमुख ने भैया-बहनों (छात्र-छात्राओं) को विभाग स्तरीय प्रश्न मंच में बेहतर प्रदर्शन हेतु मनोबल बढ़ाया एवं सचिव ने भैया बहनों को आशीष वचन दिया. इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-helpless-mother-wandering-from-door-to-door-in-search-of-missing-son/">नोवामुंडी

: लापता बेटे की तलाश में दर-दर भटक रही लाचार मां
[caption id="attachment_397205" align="aligncenter" width="560"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/novamundi-school-2-1.jpeg"

alt="" width="560" height="373" /> विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करती गुरु मां[/caption]

विजेताओं में यह स्कूल रहे शामिल

विज्ञान विषय में किशोर वर्ग से प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों में पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर, नोवामुण्डी. बाल वर्ग में प्रथम स्थान पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, जैंतगढ़. शिशु वर्ग में प्रथम स्थान पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर, नोवामुण्डी रहा. संगणक विषय के किशोर वर्ग में प्रथम स्थान पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर, नोवामुण्डी. बाल वर्ग में प्रथम स्थान पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर, नोवामुण्डी. शिशु वर्ग में प्रथम स्थान पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर, नोवामुण्डी रहा. वैदिक गणित विषय के किशोर वर्ग में प्रथम स्थान पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर,नोवामुण्डी. बाल वर्ग में प्रथम स्थान पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर, नोवामुण्डी रहा. शिशु वर्ग में प्रथम स्थान पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर, नोवामुण्डी रहा.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-the-people-of-the-muslim-community-staged-a-protest-demanding-the-reinstatement-of-urdu-teachers/">चाईबासा

: उर्दू शिक्षकों की बहाली की मांग को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दिया धरना
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp