: विश्वविद्यालय के नवनियुक्त शिक्षकों का पे फिक्सेशन पर लगी मुहर
दुर्गा पूजा से पूर्व किया जाएगा एरियर का भुगतान
[caption id="attachment_428026" align="aligncenter" width="549"]alt="" width="549" height="366" /> ठेका श्रमिकों की मांगों से संबंधित पत्र सेल प्रबंधन को सौंपते मजदूर नेता रामा पांडे[/caption] करीब 1 घंटे चले प्रदर्शन के बाद सेल प्रबंधन वार्ता के लिए तैयार हुआ. जिसके बाद ठेका श्रमिकों के साथ बैठक हुई. इस बैठक के दौरान सेल प्रबंधन ने ठेका श्रमिकों की मांग पर विचार करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा से पूर्व एरियर का भुगतान कर दिया जाएगा. साथ ही जल्द ठेका श्रमिकों का मेडिकल कार्ड भी बनाया जाएगा. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-ghatshila-college-became-the-champion-of-kolhan-universitys-womens-football-competition/">चाईबासा
: कोल्हान विवि के महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का चैंपियन बना घाटशिला कॉलेज इस दौरान संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे ने सेल प्रबंधन से मांग किया कि ठेका मजदूरों का पीएफ पैसा कट रहा है लेकिन सेल प्रबंधन ठेका श्रमिकों के पीएफ पैसा का भुगतान नहीं कर रही है. जबकि कई ऐसे ठेका श्रमिक है जिसक मृत्यु हो गई है. साथ ही कहा कि जो ठेका मजदूर 10 से 12 साल सेल में कार्य कर रहे हैं उन्हें सेमी स्किल्ड और स्किल्ड का दर्जा दिया जाए. स्थाई कर्मियों के सेवानिवृत होने से मजदूरों की संख्या दिन प्रतिदिन घटाते जा रही है. इसमें बहाली की प्रक्रिया निकाला जाए. [wpse_comments_template]

Leave a Comment