Search

नोवामुंडी : साइबर अपराधियों ने महिला के खाते से निकाले साढ़े नौ हजार रुपए, थाने में की शिकायत

Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : गुवा के रामनगर की रहने वाली मरीना अन्ना लकड़ा साइबर अपराधियों का शिकार बन गई. उन्होंने इस संबंध में खाते से गायब हुए पैसों की लिखित शिकायत गुवा थाना एवं गुवा बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा प्रबंधक को दी है. साइबर ठगी की शिकार महिला मरीना अन्ना लकड़ा ने बताया कि गुवा बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में उनका खाता है. उनके खाते में कुल 92 हजार 301 रुपए थे. 3 दिन पहले उन्होंने अपने खाते को अपडेट कराया तो पता चला कि उसके खाते से 21 जनवरी 2023 को 2000 रुपए एवं 5 अप्रैल 2023 को 7500/- रुपए की निकासी की गई है. इसे भी पढ़ें : पाकुड़:">https://lagatar.in/pakur-workers-conference-of-population-solution-foundation-concluded/">पाकुड़:

जनसंख्या समाधान फाउंडेशन का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न

मैंने कभी भी आधार कार्ड से पैसे नहीं निकाले - मरीना अन्ना

साइबर ठगी की शिकार महिला ने बताया कि इन दोनों तारीख में मैंने पैसे की निकासी नहीं की है. जब बैंक के शाखा प्रबंधक से बात की गई तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि आपके पैसे की निकासी आधार कार्ड से की गई है. इस पर महिला ने कहा कि मैंने कभी भी आधार कार्ड से पैसे की निकासी नहीं की है. आखिर हमारे खाते से पैसे कैसे गायब हो गए मेरे बिना अंगूठा निशान के. तब उसने तुरंत ही बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर केयर को फोन लगाकर सारी जानकारी दी गई. इसके बाद महिला ने शुक्रवार को गुवा थाने में इसकी लिखित शिकायत दी है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp