Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिम सिंहभूम चाईबासा अंतर्गत नोवामुंडी प्रखंड के
किरीबुरू पूर्वी पंचायत के
बरायबुरू गांव में नारी शक्ति अभियान के तहत विधिक जागरूकता शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया
गया. इस शिविर के माध्यम से महिलाओं को
डालसा से मिलने वाली सुविधाओं के साथ-साथ डायन प्रथा, महिला उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, बलात्कार, बाल विवाह के बारे में विस्तार से बताया
गया. शिविर में बताया गया कि उक्त किसी भी घटना की सूचना मिलने पर तुरंत ही इन नंबरों पर संपर्क कर इसकी सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, पुलिस हेल्पलाइन नंबर 100, एम्बुलेंस हेल्पलाइन नंबर 108, एल्डर हेल्पलाइन नंबर 14667 तुरंत
दें.
किसी भी तरह की घटना होने पर दिये गए नम्बरों पर तुंरत सूचित करें
विविध सेवा प्राधिकार के पीएलवी दिल बहादुर द्वारा विभिन्न प्रकार के कानूनी संबंधित जानकारियां दी गयी. साथ ही महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि आपके आसपास के क्षेत्रों में हो रही इन सारी घटनाओं से संबंधित सूचना मिलने पर तुरंत ही जारी किए गए इन नंबरों पर फोन कर सूचित करें. इस पर तुरंत ही कार्रवाई होगी और लोगों को न्याय मिलेगा. जब तक हम जागरूक नहीं होंगे अपराध को कम नहीं कर सकते हैं. अपराध को पूरी तरह से खत्म करने के लिए सबको मिलकर काम करना होगा. तभी हम अपराध को पूरी तरह खत्म कर सकते हैं. इस मौके पर विभिन्न समूह की महिलाएं मौजूद थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment