: डीसी ने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के लाभुकों को लाभ पहुंचाने का दिया निर्देश
महिला की दिमागी हालत ठीक नहीं थी
घटना के संबंध में अरुण कुजूर ने बताया कि उसकी सास कुरडुला कुजूर दो माह पहले गुवा उनके घर आई थी. शनिवार को गुवा टाटानगर ट्रेन में 17 वर्षीय पोते अनुपम कुजूर के साथ सास को घर पहुंचाने के लिए ट्रेन में बैठा दिया था. सास की दिमागी हालत ठीक नहीं थी. ट्रेन चाईबासा पहुंचने के बाद जैसे ही राजखरसवां पहुंची सास ट्रेन में अपने सीट पर नहीं थी. इससे परेशान मेरे पोते ने सीनी मोहितपुर अपने नानी घर पहुंचकर घटना की जानकारी दी. उसके बाद घर वालों ने उनकी काफी खोजबीन की परंतु वह कहीं नहीं मिली. इसकी सूचना तुरंत ही राजखरसावां रेलवे जीआरपी स्टेशन में दी गई. साथ ही स्थानीय लोकल थाना में भी इसकी सनहा दर्ज कराई गई थी. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-garbage-is-being-thrown-on-the-banks-of-joda-pond/">चाईबासा: जोड़ा तालाब के किनारे फेंका जा रहा कचरा [wpse_comments_template]
Leave a Comment