alt="" width="600" height="400" /> ब्रिकेट यूनिट का दौरा करते टीम के सदस्य[/caption] इसके बाद नारायणी स्वयं सहायता समूह के सदस्यों से उनके द्वारा संचालित पेपर प्लेट, मूढ़ी, कृषि एवं अन्य इकाइयों के बारे में विचार-विमर्च किया गया. साथ ही सदस्यों के लघु उद्योग में रुचि को देखते हुए प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी गई. बताया गया कि उन्हें ट्रांसफार्म रूरल इंडिया के द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा. टीम में ऐक्सिस बैंक फाउंडेशन के सीनियर मैनेजर शक्ति कुमार, ट्रांसफॉर्म रूरल इंडिया (टीआरआई) के सीनियर मैनेजर अमजद खान, जिला के पब्लिक पॉलिसी फेलो अभिजीत कुमार व पल्लव जैन एवं ब्लॉक मैनेजर दीपक कुमार शामिल थे. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-zip-president-worshiped-in-the-ancient-kashidanga-shiva-temple/">घाटशिला
: प्राचीन काशीडांगा शिव मंदिर में जिप अध्यक्ष ने की पूजा-अर्चना [wpse_comments_template]
Leave a Comment