Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : मनोहरपुर पूर्व जिला पार्षद बामिया मांझी ने सेल प्रबंधन से सेल बीएसएल में बेरोजगारों की नियुक्ति की मांग की है. ध्यानाकृष्ट करते हुए उन्होने गुहार लगाई है क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीणो की ऑनलाइन परीक्षा ली गई थी. इसे भी पढ़ें : साहिबगंज">https://lagatar.in/sido-kanhu-cross-country-race-on-30th-june-on-hul-day/">साहिबगंज
में हूल दिवस पर 30 जून को सिदो-कान्हू क्रॉस कंट्री दौड़ इसके तहत स्थानीय ग्रामीणों के बच्चे की नियुक्ति हेतु आश्वासन दी गई थी. बरहाल आसपास के गांव के बच्चों नियुक्ति के प्रति आस लगाए बैठे हुए हैं. सेल प्रबंधन द्वारा ग्रामीणों को प्राथमिकता देते हुए नियुक्ति किए जाने की मांग पूर्व जिला पार्षद बामिया मांझी ने की है. [wpse_comments_template]
नोवामुंडी : सेल बीएसएल में बेरोजगारों की नियुक्ति की मांग

Leave a Comment