Search

नोवामुंडी : बड़ाजामदा सड़क चौड़ीकरण को लेकर उपायुक्त को सौंपा गया मांग पत्र

Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : नोवामुंडी से बड़ाजामदा सड़क मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर जिला पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा की जिप अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेनबालीझोर ग्राम मुंडा गास्वा बारजो की अध्यक्षता में बुधवार को उपायुक्त अनन्य मित्तल  को मांग पत्र सौंपा गया. सड़क मार्ग के चौड़ीकरण को लक्ष्मी सुरेन ने कहा कि नोवामुंडी से बड़ाजामदा तक मुख्य सड़क की चौड़ीकरण से पूरा शहर, गांव, व्यवसाय बर्बाद हो जाएगा. इसे भी पढ़ें :मुसाबनी">https://lagatar.in/musabani-mp-demands-mines-secretary-to-start-copper-mines/">मुसाबनी

: सांसद ने ताम्र खदानों को चालू करने की खान सचिव से की मांग

भय की स्थिति उत्पन्न

इससे आम जनता में भय की स्थिति उत्पन्न हो गई है. घनी आबादी वाले क्षेत्र को बचाने के लिए अविलंब इसका विकल्प तलाशने की आवश्यकता है. नहीं तो आम जनता जो इस क्षेत्र में रहती उनके सामने भयावह स्थिति पैदा हो जाएगी. साथ ही उन्हें सड़क चौड़ीकरण से भारी नुकसान झेलना पड़ेगा. आम जनताओं की समस्याओं को देखते हुए इसका जल्द से जल्द समाधान कर कोई वैकल्पिक रास्ता निकाल समाधान किया जाए. मौके पर जीप अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन, समाज सेवी 20 सूत्री सदस्य नोवामुंडी प्रखंड के सन्यासी राम, नोवामुंडी समाज सेवी नौशाद अख्तर, नोवामुंडी अनुसूचित जाति समाज सचिव सह युवा समाजसेवी नितेश कुमार करुवा, बड़ाजामदा के प्रतिनिधिमंडल रिमू बहादुर, दुर्गा देवगम, गोवर्धन चौरसिया सहित अन्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें :चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-mla-sameer-mahanti-inspected-sardiha-high-school/">चाकुलिया

: विधायक समीर महंती ने सरडीहा हाई स्कूल का किया निरीक्षण
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp