Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : तीसरी सोमवारी पर गुवा के तीनों शिवालय गुवा बाजार कुसुम घाट शिवालय, गुवा रेलवे कॉलोनी स्थित शिवालय तथा योग नगर शिवालय में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए गुवा प्रशासन के द्वारा तीनों शिवालयों में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. ताकि श्रद्धालुओं को जलाभिषेक करने में परेशानी नहीं हो. वही कुसुम घाट स्थित शिवालय में मंदिर कमेटी की ओर से खिचड़ी एवं खीर का भोग वितरण किया गया. भोग वितरण सुबह आठ बजे से लेकर खबर लिखें जाने तक जारी है. इसके साथ ही योग नगर के शिवालय में भी भोग वितरण किया गया. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-tributes-paid-to-the-martyrs-in-the-domicile-movement/">जमशेदपुर
: डोमिसाइल आंदोलन में शहीद हुए लोगों को दी गई श्रद्धांजलि [wpse_comments_template]
नोवामुंडी : तीसरी सोमवारी पर गुवा के शिवालय में श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

Leave a Comment