Search

नोवामुंडी : सावन की छठे सोमवारी पर भक्तों ने किया जलाभिषेक

Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : सावन के छठे सोमवार पर गुवा के तीनों शिवालयों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. मलमास के कारण शिवालयों में पहले की अपेक्षा कम भीड़ देखी गई. सबसे ज्यादा भीड़ गुवा कुसुम घाट स्थित शिवालय में देखने को मिली. कम भीड़ की वजह से लोगों को जलाभिषेक करने में कोई परेशानी नहीं हुई. गुवा के तीनों शिवालय कुसुम घाट शिवालय, योग नगर शिवालय तथा स्टेशन कॉलोनी के शिवालय में लोगों ने जलाभिषेक किया. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-children-of-baby-coaching-school-won-accolades-by-presenting-a-patriotic-program/">आदित्यपुर

: बेबी कोचिंग स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत कर लूटी वाहवाही
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp