: ट्रैफिक पुलिस से उलझने में दो गिरफ्तार
मां दुर्गा की पूजा करने की है परंपरा वर्षो पुरानी
[caption id="attachment_437969" align="alignnone" width="1080"]alt="" width="1080" height="591" /> बेतेरकिया गांव में दुर्गा पूजा के विजयादशमी के दूसरे दिन पर्व मनाते हैं.[/caption] मालूम हो कि बेतेरकिया गांव में बलि देकर मां दुर्गा की पूजा करने की परंपरा वर्षो पुरानी है. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुखिया मुरमाई पूर्ति, विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा सारंडा मंडल सोशल मीडिया प्रभारी पप्पु गौड़ एवं भाजपा नेता सूरज गिरी उपस्थित हुए. इस दौरान मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने बेतेरकिया गांव स्थित भाजपा सारंडा मंडल सोशल मीडिया प्रभारी पप्पू गौड़ के आवास पहुंचकर सभी लोगों ने प्रसाद ग्रहण किए.मौके पर ग्रामीण मुंडा रोया पूर्ति. पूजा कमिटी के अध्यक्ष श्री रमाकांत गौड़,आलेख गौड़, किरानी गौड़, सुशील गौड़, जितेन कोड़ा जी,जर्मन पूर्ति जी,मनोज गौड़, एवं कमिटी के सभी सदस्यगण उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :चांडिल">https://lagatar.in/chandil-one-such-unique-village-of-ichagarh-where-today-tribute-will-be-paid-to-mahishasur/">चांडिल
: ईचागढ़ का एक ऐसा अनूठा गांव जहां आज दी जाएगी महिषासूर को श्रद्धांजलि

Leave a Comment