Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : कल्याण नगर आंगनबाड़ी केंद्र में काफी दिनों से साहिया का पद खाली था. साहिया का पद खाली रहने से आंगनबाड़ी केंद्र चलाने में काफी परेशानी हो रही थी. इसे देखते हुए मंगलवार को कल्याण नगर आंगनबाड़ी केंद्र की साहिया का चुनाव ग्रामसभा में हुई. इस प्रक्रिया को पूरी करने के लिए कल्याण नगर में ग्रामसभा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता गुवासाई के मुंडा मंगल पूर्ति ने की. ग्रामसभा में साहिया के चयन के लिए उपस्थित लोगों ने दो प्रत्याशियों का नाम प्रस्तावित किया. वोटिंग कर चुनाव किया गया. दो प्रत्याशियों में संध्या कुमारी पान को मात्र 20 वोट मिले, वहीं दूसरी प्रत्याशी धनमती नाग को 70 वोट मिलें. इसके साथ ही कल्याण नगर आंगनबाड़ी केंद्र की सहिया धनमती नाग को बनाया गया. ग्रामसभा में कल्याण नगर एवं गुवासाई के ग्रामीण उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-congratulations-to-the-deputy-commissioner-on-receiving-bhoomi-samman-from-the-president/">चाईबासा
: उपायुक्त को राष्ट्रपति से ‘भूमि सम्मान’ मिलने पर दी गई बधाई [wpse_comments_template]
नोवामुंडी : कल्याण नगर आंगनबाड़ी केंद्र की साहिया बनी धनमती नाग

Leave a Comment